संतकबीरनगर

संत कबीर नगर में गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 5 लोग झुलसे

आकाशीय बिजली का कहर
संत कबीर नगर के दुघरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे। सभी घायलों को सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया, हालत खतरे से बाहर। जानें घटना का पूरा विवरण।

संत कबीर नगर: थाना क्षेत्र के दुघरा उर्फ खैरा गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैंसर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में गरज-चमक के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई थी। लोग बारिश से बचने के लिए अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी एक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और पूरे गांव में एक चमकदार उजाला फैल गया। बिजली की चपेट में आने वालों में सत्यम (14 वर्ष) पुत्र संजय, विशाल (12 वर्ष) पुत्र राजेश, कल्पनाथ (50 वर्ष) पुत्र रतन, राजमन (45 वर्ष) पुत्र कुमारे और किसमती देवी (55 वर्ष) पत्नी फुलवास शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने के साथ इतनी तेज चमक हुई कि पूरा गांव रोशन हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि झुलसने वाले सभी लोग उस समय घर के अंदर ही मौजूद थे, फिर भी वे बिजली की चपेट में आ गए।

सीएचसी हैंसर के अधीक्षक डॉ. जितेंद्र चौधरी ने बताया, “सभी घायलों का इलाज चल रहा है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।” इस घटना ने एक बार फिर मानसून के दौरान आकाशीय बिजली से सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…