एमएमएमयूटी

एमएमएमयूटी ने रचा इतिहास, कैंपस प्लेसमेंट में 1047 छात्रों को मिली नौकरी, बना नया रिकॉर्ड

एमएमएमयूटी में 'Alum Speaks' सेशन: पूर्व छात्र ने 'ज़रूरी टेक स्किल्स बनाम बज़वर्ड्स' पर की चर्चा
एमएमएमयूटी ने कैंपस प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया, सत्र 2024-25 में 1047 छात्रों को प्लेसमेंट मिला। यह दूसरी बार है जब आंकड़ा 1000 के पार गया। जानें विश्वविद्यालय की सफलता का राज।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में एक नया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया है। सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय ने कुल 1047 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एमआरएफ टायर द्वारा अंतिम समय में 77 विद्यार्थियों के चयन के बाद विश्वविद्यालय ने 1000 प्लेसमेंट का आंकड़ा पार कर लिया, जो एक बड़ी सफलता है। इससे पहले, सत्र 2021-22 में तत्कालीन कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के कार्यकाल में 1022 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला था।

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने इस शानदार सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में कुल 108 कंपनियां परिसर में प्लेसमेंट के लिए आईं। उन्होंने कहा, “हमने इस वर्ष विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल, तकनीकी दक्षता और इंटरव्यू की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया। नियमित मॉक इंटरव्यू, औद्योगिक सत्र, एलुमनाई संवाद श्रृंखला और कंपनियों की मांग के अनुसार कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।” प्रो. द्विवेदी ने इस सफलता को प्लेसमेंट सेल की पूरी टीम की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया और छात्र समन्वयकों के अहम किरदार की सराहना की।

प्लेसमेंट का बढ़ता ग्राफ: विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट के आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में प्लेसमेंट की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है:

सत्रछात्र संख्या
2024-251047*
2023-24842
2022-23940
2021-221022
2020-21411

कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनआईआरएफ (NIRF) और क्यूएस (QS) रैंकिंग में विश्वविद्यालय को स्थान मिलने की वजह से उद्योग जगत का रुझान विश्वविद्यालय के लिए बढ़ा है। उन्होंने कहा, “यह सफलता न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूर्वांचल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की उत्कृष्टता को भी स्थापित करती है।” यह रिकॉर्ड प्लेसमेंट विश्वविद्यालय के छात्रों की गुणवत्ता और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है।



Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… कहानी खिचड़ी मेला की…