बड़हलगंज थाना

झोलाछाप ने किया फ्रैक्चर कूल्हे का इलाज, चार इंच छोटा हो गया बच्ची का पैर, मां पहुंची थाने

बड़हलगंज पुलिस स्टेशन
गोरखपुर के रावतपार में झोलाछाप की गलत इलाज से 12 साल की बच्ची का पैर 4 इंच छोटा हुआ। 65 हजार रुपये वसूलने के बाद भी नहीं मिला आराम। परिजनों ने पुलिस और सीएम पोर्टल पर की शिकायत।

गोरखपुर: जनपद के रावतपार क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के कारण 12 वर्षीय बालिका गुलफसा का बायां पैर दाहिने पैर की तुलना में चार इंच छोटा हो गया है। बालिका के कूल्हे में चोट लगने के बाद परिजनों ने रावतपार स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराया था, जहाँ आठ माह के उपचार के नाम पर 65 हजार रुपये वसूलने के बावजूद बच्ची को दर्द से कोई राहत नहीं मिली, और उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गई। इस गंभीर अनियमितता के बाद बालिका की मां ने थाने में तहरीर देने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खूंटभार निवासी शहाबुद्दीन निशा ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2024 में उनकी बेटी गुलफसा (12) घर के बाहर खेलते समय गिर गई थी, जिससे उसके कूल्हे में गंभीर चोट आ गई थी। इलाज के लिए उसे रावतपार स्थित एक क्लीनिक में ले जाया गया। वहाँ स्वयं को डिग्रीधारी चिकित्सक बताने वाले व्यक्ति ने एक्स-रे करने के बाद बताया कि बच्ची के कूल्हे की हड्डी टूट गई है। उसने परिजनों को आश्वस्त किया कि वह पूर्ण उपचार करके गुलफसा को पूरी तरह स्वस्थ कर देगा। इसके उपरांत, लगभग आठ महीने तक उसने लगातार उपचार के नाम पर परिजनों से पैसे वसूलता रहा।

माँ ने आरोप लगाया है कि इस अवधि में आरोपी चिकित्सक 65 हजार रुपये से अधिक की राशि ले चुका है, लेकिन बच्ची को दर्द से रत्ती भर भी राहत नहीं मिली। अब स्थिति यह है कि उसका बायां पैर दाएं पैर के मुकाबले चार इंच छोटा हो गया है, जिसके कारण गुलफसा को चलने-फिरने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जब परिजनों ने इस गंभीर स्थिति को लेकर चिकित्सक से शिकायत की, तो कथित आरोपी ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

इस संबंध में, बांसगांव के एसडीएम प्रदीप सिंह ने बताया है कि महिला द्वारा अस्पताल के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रकरण की विधिवत और गहन जांच कराई जाएगी। यदि जांच में अस्पताल अवैध पाया जाता है या लापरवाही सिद्ध होती है, तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…