We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

भर्ती परीक्षा

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग: प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा तीसरी बार स्थगित

गो गोरखपुर यूपी न्यूज़
यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 तीसरी बार स्थगित, 18-19 जून की परीक्षा अब अगस्त अंत तक। 4.5 लाख अभ्यर्थी आक्रोशित। टीजीटी परीक्षा भी प्रभावित।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा-2022 को तीसरी बार स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा, जो 18 और 19 जून को प्रस्तावित थी, अब अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। हालांकि, नई परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

तीन साल से इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी

प्रवक्ता (PGT) के 624 पदों पर भर्ती के लिए जून 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था और आवेदन 16 जुलाई 2022 तक लिए गए थे। आवेदन प्रक्रिया पूरी हुए तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन परीक्षा अभी तक नहीं कराई जा सकी है।



पहले यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल 2025 को निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर 20 और 21 जून की नई तिथि घोषित की गई। बाद में इसे फिर बदलकर 18 और 19 जून को कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे तीसरी बार टाला गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है।

टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित

केवल पीजीटी ही नहीं, प्रशिक्षित स्नातक (TGT) भर्ती परीक्षा का भी यही हाल है। टीजीटी के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं और वे भी तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित की जा चुकी है। पहले यह परीक्षा 4 और 5 अप्रैल 2025, फिर 14 और 15 मई को प्रस्तावित थी, और अब तीसरी बार इसे 21 और 22 जुलाई को प्रस्तावित किया गया है।

सहायक आचार्य बी.एड. आवेदन की तिथि बढ़ी

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायक आचार्य बी.एड. के 107 पदों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून 2025 कर दी गई है, और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 को रात्रि 12 बजे तक विस्तारित की गई है। यह जानकारी सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने दी है।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो यूपी न्यूज़
भर्ती परीक्षा यूपी

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी, यहां देखें सारी डिटेल

UPPRPB कांस्टेबल रिजल्ट 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य भर में आयोजित लिखित परीक्षा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…