अपना खोया मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते लोग. Photo: @gorakhpurpolice |
गोरखपुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से खोये हुए 111 मोबाइल और 1 टैबलेट बरामद किए. शनिवार को जब पुलिस लाइन में ये खोये हुए मोबाइल, टैबलेट उनके स्वामियों के हाथ में पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी.
आज के समय में मोबाइल गुम हो जाना सबसे बड़ा नुकसान होता है. मोबाइल की कीमत से कहीं ज्यादा उसमें सुरक्षित डेटा होता है, जो अगर आनलाइन सुरक्षित नहीं रखा गया है तो हमेशा के लिए गुम हो जाता है. पिछले कुछ महीनों में सौ से अधिक लोगों ने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस ने आईएमईआई के आधार पर गुम हुए फोन को सर्विलांस पर लिया. एक-एक करके 111 मोबाइल और 1 टैबलेट को बरामद कर लिया गया. एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में बरामद हुए मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए. पुलिस लाइन में आईपीएस कृष्ण विश्नोई ने ये मोबाइल स्वामियों को सौंपे. बरामद हुए मोबाइल और टैबलेट की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई है.