स्पोर्ट्स कॉलेज से खाद कारखाना तक सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव भेजा गया
गोरखपुर: गोरखपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए वित्तीय वर्ष में शहर को एक और फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने स्पोर्ट्स कॉलेज तिराहे से लेकर खाद कारखाना मेन गेट तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शहरवासियों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और वे आसानी से फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
दो सड़कों को मिलाकर बनेगा फोरलेन
प्रस्ताव के अनुसार, दो सड़कों को मिलाकर इस फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। पहली सड़क स्पोर्ट्स कॉलेज तिराहे से करीमनगर होते हुए झुंगिया तिराहे तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी होगी। दूसरी सड़क झुंगिया तिराहे से मानबेला होते हुए उर्वरक कारखाना मेन गेट तक लगभग दो किलोमीटर लंबी होगी। ये दोनों सड़कें मानबेला के पहले आपस में मिल जाएंगी।
चौड़ाई 28 से 30 फीट के बीच रहने की संभावना
इस फोरलेन सड़क की चौड़ाई 28 से 30 फीट के बीच रहने की संभावना है। सड़क के दोनों तरफ नालों और डक्ट का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। स्पोर्ट्स कॉलेज तिराहे से खाद कारखाना मेन गेट तक का सफर, जो अभी काफी समय लेता है, वह काफी कम समय में पूरा हो सकेगा। इसके अलावा, इस सड़क के बनने से क्षेत्र में विकास को भी गति मिलेगी।
औद्योगिक क्षेत्रों में मिलेगी राहत
यह सड़क स्पोर्ट्स कॉलेज, करीमनगर, झुंगिया, मानबेला और खाद कारखाना जैसे महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस सड़क के बनने से काफी सुविधा होगी। खाद कारखाना और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग ने प्रारंभिक सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। उम्मीद है कि शासन से इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।