Last Updated on February 7, 2025 8:36 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gorakhpur: गोरखपुर में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल का निर्माण शुरू हो गया है. यह हॉस्टल उन खिलाड़ियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा जो दूसरे राज्यों से प्रतियोगिताओं में भाग लेने आते हैं.
रेलवे प्रशासन द्वारा बनवाए जा रहे इस दो मंजिला हॉस्टल में 100 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इससे खिलाड़ियों को एक साथ रहने और अभ्यास करने में मदद मिलेगी. हॉस्टल में दो डॉरमेट्री होंगी जिनमें 50-50 बेड होंगे. इसके अलावा, टॉयलेट की भी सुविधा होगी.
इस हॉस्टल के निर्माण में लगभग 80 लाख रुपये खर्च होंगे और मार्च तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. इससे खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के दौरान ठहरने की सुविधा मिलेगी और उन्हें अभ्यास के लिए बेहतर माहौल भी मिलेगा.
यह हॉस्टल गोरखपुर में होने वाली राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी.