Go Gorakhpur: त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत शासन स्तर से करीब 35 करोड़ 62 लाख 35 हजार रुपये के सापेक्ष 17 करोड़ 81 लाख 16 हजार रुपये की प्रथम किस्त जारी की गई है. इससे कुल 11 स्थलों पर आरसीसी नाली, सीसी सड़क, इंटरलाकिंग टाइल्स द्वारा सड़कों का चौडीकरण आदि का कार्य कराया जाना है. शासन ने निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है. सभी कार्यों को कराने के लिए नगर निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में स्वीकृति मिली है. इसके तहत खोराबार गांव, वार्ड संख्या 70 जंगल नकहा, ग्राम सिकरी, वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर, हरसेवकपुर नंबर दो में शताब्दीपुरम और जंगल लक्ष्मीपुर, पादरी बाजार, वार्ड संख्या छह चरगांवा आदि में कार्य कराए जाएंगे.
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि कुल 123 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम क्षेत्र में 141 विकास कार्य कराए जाएंगे. इनमें कई कार्य नगर निगम में शामिल 32 गांवों में भी होंगे. नगर निगम के विभिन्न वार्डों समेत शामिल गांवों में भी करीब 86 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य होंगे.