ख़बर

24 साल के युवक ने क्यों दी मंदिर में बम की झूठी सूचना…जानकार होगी हैरानी

24 साल के युवक ने क्यों दी मंदिर में बम की झूठी सूचना...जानकार होगी हैरानी
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपित युवक


GO GORAKHPUR: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में बस बिस्फोट करने की नीयत से बम लेकर आतंकियों के घुसने की फर्जी सूचना देने वाले बिहार निवासी कुर्बान अली (24 वर्ष) को रविवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बिहार के वैशाली जनपद के अपरौली उर्फ धर्मपुर धरम निवासी कुर्बान अली पुत्र मोहम्मद रहीम अली यहां गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार स्थित बेकरी की दुकान पर काम करता है. पुलिस का दावा है कि जब भी दुकान के काम से गोरखनाथ क्षेत्र में जाता था तब बार-बार ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी की जांच पड़ताल करती थी. इसी से क्षुब्ध होकर उसने डायल 112 पर गोरक्षनाथ मंदिर में आतंकी के घुसने की सूचना दे दी. उसकी नीयत पुलिस को परेशान करना था. फिलहाल पुलिस अभी अन्य पहलुओं से भी उसकी जांच करेगी.

सूचना के बाद मची थी अफरा-तफरी
पुलिस की गिरफ्त में आए कुर्बान अली के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कैंट शशि भूषण राय ने बताया कि कुर्बान अली रविवार को दुकान मालिक के साथ घूमने निकला था. इस दौरान उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर दाखिल हो गए हैं. उसने यह भी बताया कि एक टिफिन में केक के बीच में बम रखा गया है और मेन गेट की चेकिंग से भी वह सब बच गए हैं. इस सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे. सूचना से मची अफरा—तफरी के बीच जिलाधिकारी, एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन जांच पड़ताल में सूचना फर्जी निकली.

गोरखनाथ इंडस्ट्रीयल एरिया में किराये पर रहता है आरोपित
इंस्पेक्टर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मु०अ०सं० 03/2023 धारा 419, 420, 467, 478, 471, 182 आईपीसी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई. वह गोरखनाथ क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया में अपने पिता के साथ लगभग 12 साल से किराये के मकान में रहता है. उसने जिस मोबाइल से पुलिस को सूचना दी उसका सिम फर्जी नाम और पते पर खरीदा गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करके उसे न्यायालय भेज दिया है.

जेल में है मुर्तजा
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमला भी हुआ था. जिसमें कैंट क्षेत्र सिविल लाइंस निवासी मुर्तजा अहमद अब्बासी ने मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर बांकी (धारदार हथियार) से हमला किया था. उस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने हमलावर मुर्तजा को मौके पर ही दबोच लिया था. बाद में पूछताछ में मुर्तजा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और उसके आतंकी कनेक्शन होने के मिले सबूतों के आधार उसे आतंकी घोषित किया गया था. फिलहाल मुर्तजा जेल में है.

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन