Gorakhpur: गोरखपुर जिले के 124 गांव शांतप्रिय हैं. यहां पिछले पांच साल में कोई भी विवाद पुलिस की चौखट तक नहीं पहुंचा. पांच साल के आंकड़ों से यह सचाई सामने आई है. गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने नजीर के तौर पर इन गांवों की सूची तैयार की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में अगर कोई आपसी विवाद हुआ भी तो उसका समाधान गांव के बुजुर्गों ने पंचायत के माध्यम से करा दिया. इससे पुलिस तक शिकायत जाने की नौबत ही नहीं आई. इन गांवों का उदाहरण देकर पुलिस उन इलाकों को भी ऐसा ही आचरण अपनाने की अपील करेगी.
28 गांव-मुहल्लों के नाम सबसे ज्यादा मुकदमों वाली सूची में
वहीं, पांच साल के आंकड़े खंगालने पर 28 ऐसे गांवों के नाम भी सामने आए हैं, जहां सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस शांतिप्रिय गांवों के अमन-भाईचारे की मिसाल इन 28 गांवों के लोगों को देगी. इस सूची में शहरी इलाके के 18 गांव-मुहल्ले भी शामिल हैं. पुलिस इन जगहों पर लोगों को प्रेरित करेगी कि आपका इलाका भी इस सूची में शामिल हो सकता है. जिन गांवों में ज्यादा विवाद हैं, वहां सर्किल के सीओ और थानेदार खुद जाकर विवाद के कारणों को समझेंगे और फिर उनका स्थायी समाधान करेंगे.
जमीन के विवादों का आसान समाधान निकालने की योजना
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने ग्राम विवादों से निपटने के लिए एक योजना की घोषणा की है. जिन थानों में सबसे अधिक विवादों वाले गांवों की एक सूची तैयार की गई है, वहां सर्किल अधिकारी और थाना अधिकारी जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचेंगे. इसका उद्देश्य विरोधी पक्षों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाना और समझौते को प्रोत्साहित करना है. भूमि विवाद एक आम समस्या है, और राजस्व विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम इसे हल करने के लिए काम करेगी.
इन गांवों में पांच साल के अंदर कोई विवाद नहीं हुआ है-
थाना | गांव |
हरपुर बुदहट | चनहा, जिगिना, पिपरा सूरस, छजनिया, सिवापार, जिगिनियाडाढ़, सुरसा, गोविंद चक, बासपार, तुलसी ओझा, तुलसी पांडेय, बरगदवां, कमरदेवा खुर्द, झुड़िया, गोसाईपुर, पीपरा सुरस, बहादुरपुर, झुड़िया, बनकटा, अकोलही, पोखरा, फरसा राठी. |
कैंट थाना | प्रोफेसर कॉलोनी, हिरापुरी कॉलोनी, हरिओमनगर. |
गोरखनाथ | भाटी विहार कॉलोनी, गुलरिहा का मेहदिया, खिरिया, मुहम्मदपुर उर्फ महदेवा. |
कैंपियरगंज | अमरहा, उलरापार, बजरहा, कुढी, धर्माढीह. |
पीपीगंज | मेथौली, नवापार, खाटपार, नरायनपुर, गीडा का टडवा माफी, मंझरिया, चकचोहरा. |
सहजनवा | पिपरही, बुआहिद, गुलर, कुल्ही, चुड़िहरा, डेलहा. |
चौरीचौरा | पकड़ी, मठिया खुर्द, मठिया पकचपेड़वा. |
झंगहा | विशुनपुरवा, कपरफोड़वा, लेहुआपार, गोबड़डीरी, खपड़ीभार, गौररौरा. |
बांसगांव | कल, कुसहा |
गगहा थाना | चिरैयाडाड, सेनुआपार, झरना टोला पकड़पघ्रवा, बैवहवा, बनकटी, खरभरा, खसौहा, सियर, नौहटवा. |
बेलीपार | आईमा. |
गोला | पटखौली. |
बड़हलगंज थाना | खुटहन, बधौवा, सरदह, नदुवापार, घोसी, खजुरी गोसाई, गोरखपुरवा, मुंडेरा, बेनी प्रसाद मल्ल, बेल्थरा देवार, बनकट, नेदुआ, सरस्वती, अकबाराबाद, लोगरापार, कनकपुर. |
उरुवा थाना | बभनपुरा, लौहर पुरवा, शाहपुर, आशिक रौजा, सुगियापार, नोंचा, मद विक्रय. |
खजनी थाना | ऐनवा, देवरिया गोपालपुर, धुलमुलही. |
बेलघाट थाना | पडरी, पडौली, गनेशपुर, मोहनचक, छोटीपुर, पथराहिश्र, गोसाईपुर, रसूलपुर, अमानाबाद, बालचक, खैराती, भरौली, पथहाबाबू, चकरबाज, सिंगपुरजगीर, नकौड़ी. |