गो मौसम सिटी सेंटर

24 घंटे में शहर में हुई 100 एमएम बारिश

Gorakhpur Mausam

Gorakhpur: गोरखपुर में ​बीते चौबीस घंटे में 100.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश के उपर बना चक्रवातीय हवा के निम्न दबाव का क्षेत्र कायम है. जिससे शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई तथा मध्य उत्तर प्रदेश के मध्य भूभाग में भारी बारिश की सम्भावना बनी हुई है.

मौसम विभाग कार्यालय के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने मीडिया को बताया कि अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा तराई क्षेत्र में आज भी अच्छी बारिश होगी. सेटेलाईट से प्राप्त तस्वीर में उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ व फैजाबाद के उपर घने काले बादल मंडरा रहे हैं जिससे इन जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जना के साथ 20 से 30 किमी की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने भी अपने बुलेटिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का नारंगी व लाल अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ से प्राप्त डाटा में गोरखपुर में सर्वाधिक 100.2 मिमि बारिश दर्ज किया गया. इसके अलावा बस्ती में 73.0, कानपुर में 62.6, बांदा में 46.6 मिमि बारिश दर्ज की गई.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन