महेश शुक्ला उर्फ झाड़ू बाबा को प्रशस्ति पत्र देते एडीजी जोन अखिल कुमार |
शहर के लोगों को सफाई और स्वच्छता के लिए जागरूक करने वाले महेश शुक्ला उर्फ झाड़ू बाबा को एडीजी जोन ने सम्मानित किया. महेश शुक्ला को दिए गए प्रशस्ति पत्र में एडीजी की ओर से लिखा गया है, ”शहर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की दिशा में आपके द्वारा किए गए कार्यों के कारण आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है साथ ही स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों में जनता की सहभागिता बढ़ी है। शहर को स्वच्छ रखे की दिशा में आपके द्वारा की गई पहल निश्चित रूप से सराहनीय है.”
गौरतलब है कि गोरखपुर शहर के गोरखनाथ क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर के निवासी महेश शुक्ला वर्ष 2008 से अपने मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र को साफ कर रहे हैं. एकदम खामोश तरीके से और बिना किसी प्रचार के. झाड़ू बाबा सुबह उठने के बाद सबसे पहले मोहल्ले में साफ सफाई करते हैं. इसके बाद कोई दूसरा काम करते हैं. वह शहर के पार्क और प्रमुख स्थानों में भोर में झाड़ू लगाते हुए देखे जा सकते हैं.