शहर के दाउदपुर मोहल्ले में हुआ जलभराव |
Go Gorakhpur: सितंबर में मानसून मेहरबान है. शुक्रवार को जिले में 24 घंटे में 46.1 मिलीमीटर बारिश हुई. भारी बारिश ने गुरुवार को पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार को 145 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे पहले वर्ष 2012 में 155.7 मिलीमीटर बारिश 18 सितंबर को हुई थी. सितंबर में हो रही झमाझम बारिश के कारण औसत से 50 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. सितंबर महीने की औसत बारिश 220.7 मिलीमीटर है. जबकि इस समय तक 334 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है. इसने यह औसत से 50 फ़ीसदी अधिक है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज सुहाना रहा. शनिवार सुबह भी हलकी-फुल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई.