नया साल कई अद्भुत संयोगों के साथ शुरू हो रहा है. दशमी तिथि और और रविवार को नया साल 2023 शुरू हो रहा है. रविवार के दिन साल का आरंभ होने के कारण सभी राशियों के जातक भगवान सूर्य देव से प्रभावित रहेंगे. आइए एस्ट्रो मीत अमित श्रीवास्तव से जानते हैं कि किस प्रकार भगवान भुवन भास्कर को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं –
ज्योतिष में सूर्य देव राजा की उपाधि प्राप्त है. उनको पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं. सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है. समाज में नौकरी मान सम्मान राजनीति आदि विषयों में सूर्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य शुभ अवस्था में बैठे हैं उन्हें मान सम्मान, धन-धान्य, नौकरी और सेहत का पूरा साथ मिलेगा.
साल के पहले दिन बनने वाले अद्भुत योग
हिंदू पंचांग के अनुसार, नव वर्ष का पहला दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र के साथ शिव सिद्ध, शश, साध्व, रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ऐसे में साल के पहले दिन की सकारात्मक शुरुआत होगी. लोग ऊर्जा से सराबोर रहेंगे. मेष, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ, मीन राशि वालों के लिए साल का पहला दिन बेहद खास रहने वाला है.
ऐसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न
साल के पहले दिन भगवान भास्कर की इस प्रकार आराधना करेंगे तो वर्ष भर उनकी कृपा बनी रहेगी.
.रविवार को प्रातः उठकर स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को जल दें.
.सूर्य मंत्रों का जब या सूर्य चालीसा का पाठ करें.
.गरीबों में गुड़ और गेहूं का दान करें.
.अपने पिता और वरिष्ठ जन का आशीर्वाद लें.
.मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.
सबसे खास उपाय
किसी अस्पताल में जाकर किसी गरीब को दवा या अन्य चिकित्सकीय सामग्रियां प्रदान करें.