GO GORAKHPUR: पादरी बाजार स्थित लिटिल मिलेनियम की ओर से 3 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए चलाए जा रहे 10 दिनी समर कैंप का समापन बृहस्पतिवार को किया गया. समर कैंप में बच्चों को क्राफ्ट, डांस, कराटे, अराउंड द वर्ल्ड, स्टोरी टेलिंग, फायरलैस कुकिंग, साइंस फन आदि एक्टीविटीज कराई गईं. संचालन मोनिका फिलीप, निकिता और सलोनी ने किया. सभी प्रशिक्षण विशेषज्ञ की देखरेख में कराए गए. विद्यालय की निदेशक सीमा ने बताया कि यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण और कौशल विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. प्रिंसिपल निधि अग्रवाल ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया.