Go Gorakhpur: महानगर में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जोन व्यवस्था में बदलाव किया है. जोन की संख्या को दोगुना करने के साथ ही जोनल अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहली बार सर्वाधिक सहायक अभियंताओं को भी जोनल अधिकारी बनाया गया है. हर जोन में औसतन आठ वार्ड को शामिल किया गया है.
जोन नंबर एक में वार्ड संख्या 1, 3, 5, 14, 20 व नया वार्ड के महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक व दो, इंजीनियरिंग कालेज, झरना टोला, गिरधरगंज, रानीडिहा, सिक्टौर/राबार, गायघाट को शामिल किया गया है. इसके जोनल अधिकारी अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार बनाए गए हैं. जबकि जोनल सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी सुनील सिंह को दी गई है.
जोन नंबर दो में वार्ड संख्या 57, 15, 17, 18, 13, 28, 36, 24 व नया वार्ड के मोहद्दीपुर, गोपलापुर, जंगल तुलसीराम बिछिया, जंगल तुलसीराम पूर्वी, शिवपुर सहबाजगंज, जंगल सालिकराम, रेलवे कालोनी बिछिया, घोषीपुर, हकीम नंबर एक व दो को शामिल किया गया है. इसके जोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त डॉ. मणि भूषण तिवारी व जोनल सफाई निरीक्षक सुनील मणि बनाए गए हैं.
जोन नंबर तीन में वार्ड संख्या 46, 60, 65, 30, 19 व नया वार्ड के दाउदपुर, रुस्तमपुर, महुई सुघरपुर, महेवा, नौसड़, देवी प्रसाद, बड़गो, भारवलिया को शामिल किया गया है. सहायक अभियंता एनडी पांडेय को जोनल अधिकारी व श्रवण सोनकर को जोनल सफाई निरीक्षक बनाया गया है.
जोन नंबर चार में वार्ड संख्या 21, 55, 47, 53, 67, 35, 59, 25 के मोहल्लों बेतियाहाता, अलहदादपुर, रायगंज, काजीपुर खुर्द, शेषपुर, बसंतपुर, हांसूपुर, तुर्कमानपुर को शामिल किया गया है. इसके जोनल अधिकारी सहायक अभियंता आरके पांड़ेय बनाए गए हैं. जोनल सफाई निरीक्षक गौरी शंकर को बनाया गया है.
जोनल नंबर पांच में वार्ड संख्या 62, 69, 38, 39, 42, 61, 66, 52 के सिविल लाइंस द्वितीय, सिविल लाइंस प्रथम, दिलेजाकपुर, धर्मशाला बाजार, पुर्दिलपुर, अलीनगर, मुफ्तीपुर, मियां बाजार मोहल्लों को शामिल किया गया है. सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार को जोनल अधिकारी व विशाला को जोनल सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
जोन नंबर छह में वार्ड संख्या 40, 41, 45, 58, 49, 51, 63, 26 के दीवान बाजार, कल्याणपुर, इलाहीबाग, तिवारीपुर, जाफरा बाजार, इस्माइलपुर, मिर्जापुर, नरसिंहपुर को शामिल किया गया है. लेखाधिकारी रवि सिंह केे इसका जोनल अधिकारी बनाया गया है. विनोद श्रीवास्तव सफाई निरीक्षक बनाए गए हैं.
जोन नंबर सात में वार्ड संख्या 10, 23, 32, 33, 45, 56, 68 व नया वार्ड के राजेंद्र नगर, अंधियारी बाग, माधवपुर, रसूलपुर, सूरजकुंड़धाम नगर, नेताजी सुभाष चंद बोष नगर, पुराना गोरखपुर व संझाई को शामिल किया गया है. जोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को तथा जोनल सफाई निरीक्षक हरी लाल को बनाया गया है.
जोन नंबर आठ में वार्ड संख्या 8, 11, 12, 16, 22, 50, 64 व नया वार्ड के बेनीमाधव नंबर एक, हुमायूंपुर, जनप्रिय विहार, लच्छीपुर, जटेपुर उत्तरी विकास नगर, चक्सा हुसैन नगर को शामिल किया गया है. सहायक अभियंता नवीन श्रीवास्तव को जोनल अधिकारी व सुधीर को जोनल सफाई निरीक्षक बनाया गया है.
जोन नंबर नौ में वार्ड संख्या 2, 4, 6, 7, 44, 70 के सेमरा, मानबेला, चरगांवा, राप्तीनगर, उर्वरक नगर, जंगल नकहा, गुलरिहा, हरसेवकपुर को शामिल किया गया है. सहायक लेखाधिकारी छोटे लाल यादव को जोनल अधिकारी व राजेश श्रीवास्तव को सफाई निरीक्षक बनाया गया है.
जोन नंबर 10 में वार्ड संख्या 9, 27, 29, 31, 34, 37, 43, 54 के बशारतपुर, जटेपुर रेलवे कालोनी, लोहिया नगर, कृष्णानगर, शाहपुर, शक्तिनगर, रामजानकीनगर, भेड़ियागढ़ को शामिल किया गया है. कर अधीक्षक बीके लाल को जोनल अधिकारी व राम विजय पाल को जोनल सफाई निरीक्षक बनाया गया है.
नगर आयुक्त नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया कि कुशल प्रशासनिक नियंत्रण, सघन पर्यवेक्षण व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए निगम में जोन की संख्या को 10 कर दिया गया है. इंदौर में 4 वार्ड का एक जोन बनाया गया है जबकि यहां पर अब भी एक जोन में 8 वार्ड हैं. जोन की संख्या बढ़ने से अधिकारियों की भी संख्या बढ़ी है. अब बेहतर मानव प्रबंधन कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
10 जोनल मोबलाइजर की भी हुई तैनाती
नगर आयुक्त ने हर जोन में एक-एक जोनल मोबलाइजर की भी तैनाती की है. इनका काम घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा गीला व सूखा कूड़ा को अलग-अलग कर नगर निगम कर्मियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करना होगा.