GO GORAKHPUR: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. शुक्ल को 12 फरवरी को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह 18 फरवरी को शपथ लेंगे.बुधवार को गोरखपुर में उन्होंने एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा. इस दौरान पार्टी से अपने 39 साल के रिश्तों का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए.
इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि किसी भी वजह से पार्टी से इस्तीफा देना पड़ सकता है. अब तक संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी, उसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया है. अब नई जिम्मेदारी को निभाने का वक्त आ गया है. जिस पार्टी और विचारधारा के साथ उन्होंने अब तक काम किया. अब वे उस तरह का काम नहीं कर पाएंगे. जिस पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है. वह एक संवैधानिक पद है. उन्हें संवैधानिक तौर-तरीकों से काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि आज इस्तीफा देते हुए वे भावुक इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीति और पार्टी के लिए जो समय अब तक बिताया है, उसे अब उन्हें छोड़ना पड़ रहा है. ये समय उनके लिए कठिन है. इस पार्टी ने उन पर हमेशा भरोसा किया है और सम्मान भी दिया है. पार्टी और इसके सदस्यों के साथ उनका लगाव हमेशा रहेगा.
इस्तीफा पत्र लेते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रहे हैं. अब उन्हें हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अब तक जैसे वे पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. अब देश के लिए काम करेंगे.
चार बार लगातार जीता चुनाव
योगी आदित्यनाथ ने एक समय शिव प्रताप शुक्ल को गोरखपुर में चुनावी मात दी थी. शिव प्रताप ने लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव जीता है. साल 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधायक और यूपी में मंत्री भी रहे.साल 2002 में योगी ने शिव प्रताप के खिलाफ हिंदू महासभा से अपना प्रत्याशी डॉ. राधा मोहन को खड़ा करके उन्हें चुनाव हराया था. तभी से अब तक यहां डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ही विधायक थे. लेकिन इस बार योगी के यहां से चुनाव मैदान में उतरने के बाद उनका टिकट कट गया था.
शिव प्रताप शुक्ल मूल रूप से गोरखपुर के खजनी के रहने वाले हैं. हालांकि, वे शुरू से ही अपने परिवार के साथ शहर के बेतियाहाता स्थित आवास पर रहते हैं. परिवार में उनके दो बेटियां हैं. दोनों की शादी हो गई है. फिलहाल, परिवार में पति- पत्नी के अलावा उनके बड़े भाई के दो बेटे हैं.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.