![]() |
पिपराइच में हुई घटना की जानकारी देते एसपी नॉर्थ Photo: Twitter |
पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक ने एक दंपती पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. आरोपित युवक को मौके से ही दबोच लिया गया. हमले में वह भी घायल हो गया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोपालपुर गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी प्रदीप यादव व उनकी पत्नी रीतू शनिवार की शाम अपने घर के बाहर बैठे थे. उसी वक्त शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारपुर का रहने वाला सिद्धार्थ सिंह उर्फ अंकुर अपने साथी मोहित और भोलू के साथ कार से प्रदीप के घर पहुंचा. आरोप है कि अंकुर ने प्रदीप को गाली देना शुरू किया और साफ्टवेयर बनवाने के लिए दिए गए 50 हजार रुपये वापस मांगने लगा. प्रदीप ने इसका विरोध किया तो उसने पिटाई कर दी. प्रदीप की पत्नी रितु ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो अंकुर ने तमंचे से रितु के पेट में दायीं ओर गोली मार दी. प्रदीप ने शोर मचाया तो अंकुर ने उनके भी पेट में दायीं ओर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने अंकुर को घेर लिया जबकि उसके साथी मोहित और भोलू कार लेकर भाग निकले.
पैदल भाग रहे अंकुर को गांव के लोगों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने उसके पास मौजूद तमंचा छीन लिया और पिपराइच पुलिस को इत्तला दी. मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने अंकुर को गिरफ्तार कर लिया और तमंचा कब्जे में ले लिया. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि प्रदीप के पिता रामप्रीत की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट व सेवन सीएल के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह वारदात लेनदेन के विवाद में हुई है. मुख्य आरोपित अंकुर को दबोच लिया गया है. अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है. आरोपित अंकुर सिंह मूल रुप से गुलरिहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है.
उधर, अंकुर के पकड़े जाने के बाद कार लेकर भाग रहे उसके साथी मोहित और भोलू ने भागने की हड़बड़ी में गांव में रिश्तेदार के घर आए राजेंद्र नाम के युवक पर कार चढ़ा दी. राजेंद्र के स्वजनों ने राजेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत स्थिर है.
आज दिनांक 20.08.2022 को #PsPipraich क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के संबंध में #SPNorth द्वारा दी गयी वीडियो बाइट –#UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/VGf83u1GZL
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) August 20, 2022