ख़बर

लगातार चौदहवीं बार दीपावली पर वनगमन करेंगे योगी आदित्यनाथ

Go Gorakhpur: राम, चौदह साल बाद वन से अयोध्या लौटे. दीपावली मनी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दीप पर्व पर लगातार वनगमन करते आ रहे हैं. सीएम इस बार फिर वनटांगिया के बीच दीपावली मनाएंगे. साल 2009 से हर साल दीपावली पर पूर्वांचल के वनग्राम ‘अयोध्या' बन जाते हैं और उनके यहां 'राम' का आगमन होता है. गौरतलब है कि वनटांगिया के जीवन में उम्मीद की किरण बनकर योगी आदित्यनाथ पहली बार 2009 में पहुंचे थे. अंग्रेजों के जमाने में वन लगाने के लिए तैयार की गई 'वनटांगिया' की फौज, आजादी के बाद हाशिये पर चली गई. पूर्वांचल के 23 वनग्रामों में बसे इन ‘वन देवों‘ के नागरिक अधिकार भी ‘निलंबित‘ थे. योगी आदित्यनाथ ने इनके अधिकारों की लड़ाई को एक निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया. योगी तब प्रदेश के मुखिया नहीं थे. लेकिन 2017 में सीएम बनने के बाद भी योगी अपनी उस अयोध्या नगरी जाना कभी नहीं भूले. इस साल भी दिवाली पर मुख्यमंत्री का वनटांगिया के बीच जाना तय हो गया है.

Go Gorakhpur: राम, चौदह साल बाद वन से अयोध्या लौटे. दीपावली मनी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दीप पर्व पर लगातार वनगमन करते आ रहे हैं. सीएम इस बार फिर वनटांगिया के बीच दीपावली मनाएंगे. साल 2009 से हर साल दीपावली पर पूर्वांचल के वनग्राम ‘अयोध्या’ बन जाते हैं और उनके यहां ‘राम’ का आगमन होता है. गौरतलब है कि वनटांगिया के जीवन में, दीपावली पर उम्मीद की किरण बनकर योगी आदित्यनाथ पहली बार 2009 में पहुंचे थे. अंग्रेजों के जमाने में वन लगाने के लिए तैयार की गई ‘वनटांगिया’ की फौज, आजादी के बाद हाशिये पर चली गई. पूर्वांचल के 23 वनग्रामों में बसे इन ‘वन देवों’ के नागरिक अधिकार भी ‘निलंबित‘ थे. योगी आदित्यनाथ ने इनके अधिकारों की लड़ाई को एक निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया. योगी तब प्रदेश के मुखिया नहीं थे. लेकिन 2017 में सीएम बनने के बाद भी योगी अपनी उस अयोध्या नगरी जाना कभी नहीं भूले. इस साल भी दिवाली पर मुख्यमंत्री का वनटांगिया के बीच जाना तय हो गया है.

24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री वनवासियों के साथ दीपावली मनाने के साथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. सीएम इस अवसर पर करीब 37 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 43 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जंगल तिकोनिया नम्बर-3 में मुख्यमंत्री के आगमन का उल्लास छाया है. प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग सीएम के स्वागत में अपने-अपने घर-द्वार की साफ सुथरा बनाने, सजाने-संवारने में. महिलाओं की टोलियां गंवई स्वागत गीत के तराने छेड़ रही हैं. तैयारी ऐसी मानो घर का मुखिया त्योहार पर अपने घर लौट रहा हो. सब कुछ स्वतः स्फूर्त. ऐसा होना स्वाभाविक भी है.

मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस गांव समेत गोरखपुर-महराजगंज के 23 गांवों और प्रदेश की सभी वनवासी बस्तियों में विकास और हक-हुकूक का अखंड दीप जल रहा है. जंगल तिकोनिया नंबर तीन की ही बात करें तो यहां रहने वाले सभी 461 परिवार पात्रता के मुताबिक जमीन का मालिकाना हक पाने के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संतप्त है. इस गांव में योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित गोरक्षनाथ हिन्द विद्यापीठ और कम्पोजिट विद्यालय शिक्षा का उजियारा फैला रहे हैं. गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील है. 18 परिवार पात्र गृहस्थी और 437 परिवार अंत्योदय कार्ड से खाद्यान्न योजना का लाभ उठा रहे हैं. सभी 437 अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड वन चुके हैं. 439 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान व शौचालय की सुविधा है. 400 परिवारों को उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिल चुका है, जबकि 455 जॉब कार्ड धारक मनरेगा से रोजगार पाते हैं. 226 लक्ष्य के सापेक्ष 216 को जमीनों का पट्टा मिल गया है, शेष 10 का पट्टा भी प्रक्रिया में है. जंगल तिकोनिया नंबर तीन में 71 को वृद्धावस्था पेंशन, 29 को विधवा पेंशन, 17 को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है तो 8 बच्चियां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आच्छादित हैं. सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं है. एनआरएलएम के तहत यहां गठित 20 महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर 252 महिलाएं आत्मनिर्भरता की इबारत लिख रही हैं. बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट (वीसी) सखी की भी नियुक्ति की गई है.

80 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट देंगे सीएमयोगी : 24 अक्टूबर को तिकोनिया नंबर तीन में दीपपर्व मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की कई ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट भी देंगे. मुख्यमंत्री 4.55 करोड़ की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों तथा 248 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे. ये कार्य पंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे. इसके साथ ही वह 24 ग्राम पंचायतों में करीब 21.10 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित करेंगे.

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन