GO GORAKHPUR:महानगर में एम्स के पास एक शापिंग माल स्थित कास्मेटिक्स की दुकान में आग लगने की खबर है. घटना बीती रात 12 बजे के करीब बताई जा रही है. आग की वजह यू तो शार्टसर्किट बताई गई है पर वहां मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया. पहुंची अग्निशमन विभाग की गाडियों और मुकामी नागरिकों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह इलाका गिरधरगंज बाजार कहलाता है तथा कैंट पुलिस इलाके में पड़ता है. बाजार में महादेव मार्ट है. इसी में वैष्णवी श्रृंगार भवन है. दुकान मालिक राजेन्द्र गुप्ता रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. रात करीब 12 बजे काम्प्लेक्स से धुआं उठता देख लोग लोगों की भीड़ जुट गई. पब्लिक ने अंदर जाकर देखा तो श्रृंगार की दुकान में आग लगी थी. सूचना अग्निशमन विभाग को दी.फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इसमें तीन घंटे का समय बीत गया. दुकान मालिक ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई तथा 5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान किया है.