गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) निर्वाचन
गोरखपुर जिले में शहर में 29 समेत कुल 56 बूथ बनाए गए हैं. इतनी ही पोलिंग पार्टियां भी तैनात की गई हैं. एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मचारी होंगे. 10 फीसदी कर्मचारी अतिरिक्त रखे गए हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे से सभी पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना की जाएंगी. प्रत्येक बूथ के लिए एक गाड़ी लगाई गई है, जो पोलिंग पार्टियों को यूनिवर्सिटी से लेकर जाएंगी और मतदान के बाद बूथों से यहां लाएंगी. 17 जिलों में कुल 321 बूथ बनाए गए हैं. इनमें गोरखपुर में 56 बूथ है. बैलेट बाक्स से मतदान कराया जाएगा. मतदान के लिए मुहर का इस्तेमाल नहीं होगा. वरीयता देने के लिए पेन उपलब्ध कराया जाएगा. तिक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कुल 17 जिलों से 2.48 लाख वोटर, प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. इनमें 164 लाख पुरुष तो 84 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. 30 जनवरी को मतदान और दो फरवरी को मतगणना होगी.