- रिकार्ड रजिस्ट्रेशन से जीडीए के खजाने में पहुंचे 200 करोड़
GO GORAKHPUR: बिहार और पूर्वांचल के जिलों के लोगों के लिए गोरखपुर में आशियाने का सपना तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में जीडीए आवासीय योजना लेकर आया तो इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों में होड़ मच गई. जीडीए की इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस योजना में पंजीकरण के लिए अब भी दो दिन बचे हुए हैं. जीडीए अधिकारियों का मानना है कि दो दिन में यह संख्या और बढ़ जाएगी.
खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. आवेदन के आखिरी दिनों में फ्लैट व प्लाट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट व एलआईजी व एमआईजी प्लाट के लिए रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड बन गया है. उपलब्ध प्लाट व फ्लैट की संख्या से अधिक रजिस्ट्रेशन होने से अब विभिन्न श्रेणी में ई-लाटरी से आवंटन होगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख 25 जून है. माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन की संख्या अभी और बढ़ेगी. रजिस्ट्रेशन के शुल्क के रूप में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को अबतक लगभग 200 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. मई में रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. खोराबार टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में एक रूम वाले फ्लैट के लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 560 फ्लैट के लिए अभी तक 681 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सेक्टर एक में स्थित एलआईजी प्लाट के लिए कई गुणा अधिक पंजीकरण हुए हैं. 116 प्लाट के लिए 1500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मानबेला स्थित जीडीए की न्यू रोहिणी में फ्लैट के लिए अभी तक 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एमआईजी श्रेणी में 3 कमरों के फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कराये गये हैं. न्यू रोहिणी बहुमंजिला आवासीय योजना है.
दो दिन में और बढ़ेंगे रजिस्ट्रेशन : उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी योजना में लोगों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है. दो दिन अभी शेष हैं. ऐसे में आवेदनों की संख्या अभी और बढ़ेगी. आवंटन ई-लाटरी से किया जाएगा.
कितने फ्लैट/प्लाट , कितने रजिस्ट्रेशन
111 एलआईजी प्लाट के लिए 1500,