GO GORAKHPUR: गुलसन उर्फ मुस्कान की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में पुलिस पूरीतौर पर लगी
हुई है.अभीतक जो साक्ष्य सामने हैं उससे यह साफ जाहिर है कि यह एक ‘हत्या’ है. यह घटना स्वयं में वृहत्तर समाज की कामकाजी लड़कियों,छात्राओं व उनके परिवारों तक के लिए सीख है.सीख इस बात के लिए कि उनके कदम घर से बाहर जब भी होें तो वे सतर्क रहें. उन सभी बातों से सतर्क रहें जिन बातों को समझ पाने में मुस्कान से जाने अनजाने में चूक हो गई.
पुलिस की अबतक की कामयाबी
गुलसन उर्फ मुस्कान की हत्या के मामले में उसके कथित प्रेमी और प्रेमी की तथा कथित पत्नी समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शीघ्र ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है. आपको पता है कि सोमवार को पीपीगंज इलाके के सिसईघाट पुल के पास 26 वर्षीया रूबी उर्फ मुस्कान पुत्री राजेन्द्र कुमार की लाश पायी गई थी. शव का पीएम कराया गया. मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले. मामला हत्या का है या आत्महत्या का फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है.
कुछ चीजे पुलिस की छानबीन में साफ हो गई हैं. युवती की पहचान होने के बाद यह साफ हो गया कि गोलघर में जिस दुकान पर युवती काम करती थी. उसी दुकान पर देवरिया का रहने वाला युवक काम करता था. युवती की युवक से नजदीकियां हो गई थीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती का कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि दुकान पर काम करने वाले एक अन्य युवक से भी उसकी बातचीत होती थी.
दुकान पर काम करने वाले देवरिया निवासी युवक की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसकी शादी हुई थी लेकिन उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया. फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमए की छात्रा से उसका संबंध हो गया. छात्रा महराजगंज जिले के फरेंदा की रहने वाली है. युवक उसे अपने जाल में फंसा कर गोरखनाथ इलाके में किराये के मकान लेकर कथित तौर पत्नी के रुप में उसके साथ रहता था.
दुकान पर काम करने वाले आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि रविवार को रूबी से उसकी बातचीत कई बार हुई थी. उसने युवती को गोरखनाथ स्थित अपने किराये वाले मकान पर बुलाया था. शाम को करीब चार बजे युवती पहुंची, युवक की कथित पत्नी कमरे पर पहले से मौजूद थी.उसने मुस्कान को चाय का कप दिया तो उसे उल्टी हो गई. कुछ समय बाद कमरे पर ही उसने दम तोड़ दिया. उसने मौत के बाद किराये पर कार मंगाई. कथित पत्नी की मदद से युवती की लाश कार में रखकर अंधेरे में पीपीगंज इलाके में फेंक दिया.
पुलिस का तर्क था कि यदि कमरे पर युवती की मौत हो गयी तो फिर उसेन उसके परिजनों और पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गयी? इस सवालों का जबाब छानबीन का विषय बना हुआ है. इसी तरह के कुछ कारण पीएम रिपोर्ट में भी नहीं साफ हो सके हैं.
मौत की गुत्थी उलझी
रूबी उर्फ मुस्कान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके मौत की गुत्थी उलझा दी है. पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौत के कारण की जांच के लिए बॉडी से बिसरा और प्राइवेट पार्ट्स से स्वॉब संरक्षित किया गया है.
26 वर्षीया युवती रूबी उर्फ मुस्कान एल्युमिनियम फैक्टरी, बशारतपुर, थाना शाहपुर निवासी राजेंद्र कुमार की बेटी थी.परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह 10 बजे रूबी घर से गोलघर के लिए निकली थी. वह यहां एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी. रात 9 बजे के बाद तक उसके घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल स्विचऑफ मिला. सोमवार के पूर्वाह्न सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बेटी का शव बरामद होने की खबर मिली.
302 के तहत केस :
पीपीगंज पुलिस ने मृतका रूबी उर्फ मुस्कान के भाई विजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध आइपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. वह मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. वह उनसे पूछताछ में लगी हुई है.पुलिस को वह कार भी मिल गई जिससे शव को ठिकाने लगाया गया था. कार चालक भी पुलिस की हिरासत में है.
इस मामले में एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि युवती की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बहुत से क्लू हाथ लगे है. उसके साथ काम करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है. जिस कार में शव रखने की बात की जा रही है उसके चालक से भी गहरायी से पूछताछ की जा रही हैं.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.