GO GORAKHPUR: पेट्रोल पंप एजेंसी, डिजिटल राशन कार्ड एजेंसी और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के मां-बेटे को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने लोगों को झांसा देकर उनसे एक करोड़, सत्तासी लाख, छिहासी हजार, छह सौ एकतालीस रुपये की ठगी की है. इनकी गैंग में आजमगढ़ और बागपत के भी जालसाज शामिल हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. शाहपुर पुलिस ने जालसाजी कर ठगी करने के मामले में मोहित कुमार गुप्ता पुत्र स्व. कृष्णानंद गुप्ता निवासी मकान नं0 38 सी नया गांव नन्दानगर थाना शाहपुर व उसकी मां सुभद्रा नन्द गुप्ता पत्नी स्व. कृष्णानंद गुप्ता को पकड़ा.
थानेदार शाहपुर ने बताया कि अभियुक्त मोहित गुप्ता की शादी जिला बिजनौर में हुई है. अपनी पत्नी के संबंधियों से सम्बन्ध बनाकर पेट्रोल पम्प एजेंसी, डिजिटल राशन कार्ड व नौकरी दिलाने के नाम पर बेइमानी के आशय से छल करके एक वादी को पेट्रोल पम्प दिलाने के नाम पर 64 लाख रुपये, दूसरे वादी को डिजिटल राशन कार्ड एजेन्सी दिलाने के नाम पर लगभग 66,25,191 रुपये और तीसरे वादी को नौकरी दिलाने के नाम पर 8,53,450 रुपये कुल रुपये एक करोड़, सत्तासी लाख, छिहासी हजार, छह सौ एकतालीस रुपये (1,87,86,641) ले लिया. किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं हुआ. मांगने पर रुपये वापस नहीं किया तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
उक्त तीनों प्रकरण में पीड़ित व्यक्तियों द्वारा थाना शाहपुर पर क्रमशः मुअसं 782 / 22 धारा 420, 406, 323, 504, 506 भादवि मुअसं 783 / 22 धारा 420,406,323,504,506 भादवि व मुअसं 785/22 धारा 420, 406,506 भादवि0 पंजीकृत कराया गया है. इसके अलावा इनके विरुद्ध बिजनौर में भी दो केस दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. गुडवर्क टीम में चौकी प्रभारी असुरन एसआई शंभू प्रसाद साहनी, चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक एसआई महेश कुमार चौवे एवं महिला कांस्टेबल वविता पाण्डेय थाना शाहपुर शामिल रहीं.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि शाहपुर पुलिस को जालसाज मां-बेटे को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. इन्होंने पेट्रोल पंप की एजेंसी, ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की एजेंसी और नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़, सत्तासी लाख, छिहासी हजार, छह सौ एकतालीस रुपये की ठगी लोगों ने की है. इनके गैंग में बागपत और आजमगढ़ के भी ठग शामिल हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अपराध करने का इनका संगठित गिरोह है लिहाजा इनके विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.