GO GORAKHPUR: महानगर के शिवपुर सहबाजगंज मोहल्ले में एक बुजु्र्ग महिला की लाश मिली है, यह घर एक कमरे में तख्त के नीचे पड़ी थी. घर पर मौजूद बेटे पर मां की हत्या का शक किया जा रहा है.शव से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इत्तला दी. यह इलाका गुलरिहा थाना क्षेत्र में आता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रथम दृष्टया वह बीमारी से हुई मौत मानकर चल रही है. मृतका शिक्षिका थीं. बेटा इकलौता, शादीशुदा परंतु बेरोजगार बताया जा रहा है.उसने पुलिस को बताया कि उसने मां की मौत की बात इसलिए लोगों को नहीं बताई कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे.
इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए बेटे निखिल मिश्रा उर्फ डब्बू को हिरासत में लिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि निखिल मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
निखिल का पारिवारिक इतिहास जो पता चला उसके मुताबिक वह माता-पिता का इकलौता बेटा है. उसकी शादी साल 1998 में गोला इलाके की रहने वाली कुसुम उर्फ रानी से हुई है. निखिल के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा नमन मिश्रा बीटेक करने के बाद दिल्ली में नौकरी कर रहा है. जबकि, बेटी श्रृजन मिश्रा भी दिल्ली में रहकर बीटेक कर रही है.
जानकारी के मुताबिक निखिल के पिता राम दुलारे मिश्र की करीब 12 साल पहले मौत हो गई. वह इंटर कॉलेज के रिटायर्ड शिक्षक थे जबकि, लगभग अस्सी वर्षीय माता शांति देवी एडी कन्या इंटर कॉलेज से रिटायर्ड शिक्षिका थीं. माता और पिता दोनों की पेंशन आती थी, इसलिए निखिल कभी कोई काम नहीं करता था और नशे का लती हो चला.
इसी वजह से शादी के बाद से ही उसकी पत्नी से और बाद में बच्चों से भी उसका विवाद होता रहता था. बच्चे जब थोड़े बड़े हुए तो पत्नी ने दोनों बच्चों को अपने मायके में रखा और फिर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों को दिल्ली भेज दिया. दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च दादा-दादी के पेंशन के पैसों में से ही पत्नी पूरा करती थी.
गलत संगत में नशे का आदती
पड़ोसियों के मुताबिक, 40 वर्षीय निखिल शुरुआती दिनों में पढ़ाई में काफी तेज था. वह एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का विद्यार्थी भी रह चुका है. लेकिन, 12वीं के बाद वह गलत संगत में पड़ कर नशे का आदती हो गया जिसकी वजह से उसकी दिमागी हालत भी काफी कमजोर हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ ही मोहल्ले और रिश्तेदारों में भी किसी से संपर्क नहीं रखता था.