![]() |
गोरखपुर शहर के विजय चौक पर लगा ब्रिटिश पीएम को बधाई संदेश वाला होर्डिंग. |
Go Gorakhpur: भारतवंशी ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर बधाई देने वालों की लिस्ट में गोरखपुर भी शामिल है…वह भी अपने ही अंदाज में. दीपावली पर जब सुनक के ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बनने की खबर आई तो हर भारतीय ने गर्व की अनुभूति की. खुशी की उस अनुभूति से गोरखपुर शहर भी अछूता नहीं था. यहां भी सुनक की इस कामयाबी पर लोगों ने पटाखे फोड़े. दीपावली के अगले ही दिन शहर के प्रमुख चौराहे, विजय चौक पर सुनक को बधाई संदेश वाला होर्डिंग लग गया. यह होर्डिंग शहर के प्रमुख कारोबारी आनंद रूंगटा की ओर से लगवाया गया है. होर्डिंग पर लिखा है, ”भारतवंशी ऋषि सुनक जी के ग्रेट ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर सभी गोरखपुरवासियों की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं’. व्यस्त चौराहे पर बड़ा सा यह होर्डिंग उधर से गुजरने वाले हर व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर रहा है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि ऋषि सुनक की कामयाबी निश्चित रूप से हर भारतीय के लिए खुशी की बात है.