Go Gorakhpur: बस्ती जिले में एक लव स्टोरी का ऐसा खौफनाक अंत सामने आया है जिसे सुनकर रोंगेटे खड़े हो जाएं. युवती के भाइयों ने प्रेमी को मौत की नींद सुला दिया. अपनी आंखों के सामने प्रेमी की हत्या से आहत युवती ने जहर पीकर जान दे दी. जिले में पिछले दिनों हुई इस खौफनाक घटना का सच तब सामने आया जब पुलिस गांव में युवक-युवती की मौत गुत्थी सुलझाने में सफल हुई.
एसएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रुधौली थानाक्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह गांव निवासी 18 वर्षीय युवक अंकित का गांव की ही रहने वाली युवती अमीना खातून से प्रेम संबंध था. शुक्रवार की रात में अंकित और अमीना आपत्तिजनक हालत में मिले थे. यह देख अमीना के दो सगे भाई इरशाद, इरफान और चचेरे भाई इसरार आपा खो बैठे. तीनों ने मिलकर अंकित का गला दबा दिया और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया. शव ठिकाने लगाने के लिए तीनों जब घर से बाहर चले गए तो अमीना ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सुबह अमीना के भाइयों ने उसका शव दफना दिया. अंकित की मां कुमारी देवी की तहरीर पर इरशाद, इरफान व इसरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव रात में ही कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया.
गहरा हुआ हत्या का शक: पड़रिया चेत सिंह निवासी अंकित का शव शनिवार शाम गन्ने के खेत में मिला था. उसके शरीर पर चोट व घसीटे के जाने के निशान थे. इससे पहले शनिवार की सुबह मस्जिद से ऐलान किया गया कि अमीना खातून की मौत हो गई है. इसके बाद से गांव में हर व्यक्ति की ज़ुबां पर दोनों की मौत की चर्चा शुरू हो गई. अंकित की हत्या के साथ ही अमीना के हत्या की भी आशंका जताई जाने लगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर उसी दिन आधी रात को एसडीएम भानपुर गिरीश झा की मौजूदगी में अमीना का शव कब्र से निकलवाया गया. इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में अंकित का गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई, मगर अमीना की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. वह स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.