आनंदविहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर से चलेगी
Gorakhpur:आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती त्योहार विशेष गाड़ी नौ फेरे के लिए चलाने की अनुमति दी है. साबरमती से यह ट्रेन पांच, 12, 19, 26 अक्तूबर और दो, नौ, 16, 23 एवं 30 नवंबर को चलेगी. वहीं सीतामढ़ी से छह, 13, 20, 27 अक्तूबर और चार, 11, 18, 25 नवंबर व दो दिसंबर को चलेगी. साबरमती-सीतामढ़ी त्योहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात में 12:25 बजे सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी. वहीं सीतामढ़ी- साबरमती ट्रेन गोरखपुर से रात में 11:50 बजे चलाई जाएगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
त्योहारों पर दिल्ली गोरखपुर के बीच यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर, आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 26 एवं 29 अक्तूबर तथा दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को चलाई जाएगी. वहीं गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार विशेष गाड़ी 27 एवं 30 अक्तूबर और तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को चलाई जाएगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.