GO GORAKHPUR: कर्मचारियों को इस बार बजट से काफी उम्मीद है.उम्मीद है कि इसबार पुरानी पेंशन, डेढ़ वर्ष का फ्रीज डीए,पेंशनरों को रेल यात्रा में रियायत समेत आयकर में छूट जैसी मांगे पूरी की जाएंगी और बजट में इसका प्राविधान हर हाल में सरकार करेगी.
इस आशय का विचार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार ने बुधवार को एक बैठक में व्यक्त किया.वे 01 फरवरी से शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के आलोक में यह बातें कह रहे थे. बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन गोरखपुर में आयोजित थी. रुपेश कुमार इसकी अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी बजट को लेकर कर्मचारी और पेंशनरों समाज काफी आशान्वित है. उसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी इस बजट में पुरानी पेंशन सहित हमारे सभी मांगों को अवश्य ही पूरा करेंगे.
बैठक का संचालन कर रहे मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कर्मचारियों व पेंशनरों के डेढ़ वर्ष के फ्रीज डीए का एरियर दिए जाने और पेंशनरो को रेल यात्रा में मिलने वाले रियायत को पुनः बहाल करने की मांग उठाई. उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने मांग उटाई कि सरकार आगामी बजट में कर्मचारियों के आयकर में मिलने वाली छूट का दायरा 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करे. इससे इस महंगाई में कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके.