Go Gorakhpur: नगर निगम की सीमा में शामिल हुए नए वार्डों के लोगों को अपना पार्षद चुनने के लिए वोटर बनने की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. नगर निगम मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू करेगा. इसमें नए वार्डों के लोगों को निगम का वोटर बनने का मौका तो मिलेगा ही, पुराने वार्डों के नए वोटर भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे. मतदाता पुनरीक्षण अभियान पांच से 20 अक्तूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) डोर-टू-डोर जाकर मतदाता बनाने का काम करेंगे.
अभियान के दौरान नगर निगम सीमा में शामिल हुई 32 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम नगर निगम की मतदाता सूची में समाहित किए जाएंगे. नवंबर या दिसंबर में निकाय चुनाव संभावित है. इसे लेकर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आरक्षण के लिए सर्वे चल रहा है. अब मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए भी कसरत शुरू हो गई है. निगम का दायरा बढ़ने की वजह से इस बार नए बूथ भी बनाए जाएंगे. पिछले चुनाव में बूथों की संख्या 718 थी. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 125 नए बूथ बनाए जा रहे हैं.