GO GORAKHPUR: उन चार युवकों के लिए नया साल जिंदगी का आखिरी साल साबित होगया. शनिवार को नव वर्ष मनाने बनारस जा रहे युवकों की कार हाईवे पर देर रात करीब 2 बजे एक डंपर से टकरा गई. हादसे में 3 युवकों की घटना स्थल पर, एक की मौत चिकित्सा के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई. दुर्घटना में बचे घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना बेलीपार इलाके के महोब गांव के पास गोरखपुर-बनारस एनएच- 28 फोरलेन पर हुई.
उधर हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर डंपर समेत फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, जिस गाड़ी से युवकों को एक्सिडेंट हुआ, उसने शराब पी रखी थी. रास्ते में कुछ अन्य गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए वह भाग निकला. पुलिस उस डंपर की तलाश की रही है.
पुलिस के मुताबिक, महराजगंज जिले के निचलौल के युवक कार में सवार होकर नए साल पर पिकनिक मनाने बनारस जा रहे थे. अभी उनकी कार गोरखपुर के बेलीपार इलाके के महोब गांव के पास पहुंची थी कि तभी सामने से आ रही किसी गाड़ी से दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार 6 युवक घायल हो गए. हादसे के बाद युवकों की कार के परखच्चे उड़ गए.
आशीष मद्धेशिया (26) पुत्र छोटू, सैयद अब्दुल (20) और आयुष्मान सिंह (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह सभी महराजगंज निचलौल के रहने वाले थे. जबकि, शिवांश मिश्रा (19) को हॉयर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. शिवांश गड़ौरा महराजगंज का रहने वाला था.
वहीं, गोलू चौहान (17) पुत्र विष्णु देव, अरबाज शाह (19) पुत्र आलमगीर शाह अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. सभी युवकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच बताई गई है. पुलिस ने सभी के परिवार वालों को सूचना दे दी है.