ख़बर

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!

लिटिल मिलैनियम स्कूल, पादरी बजार, इंद्रप्रस्थपुरम, मुख्यमार्ग स्थित प्रांगण को सुंदर ढंग से सजाया गया
लिटिल मिलैनियम स्कूल में सरस्वती पूजन एवं गणतंत्रदिवस समारोह मनाया गया

GO GORAKHPUR:74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर महानगर में आयोजित विभिन्न समारोह के क्रम में इंद्रप्रस्थपुरम में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपदित हुए.कालोनी स्थित लिटिल मिलैनियम स्कूल में दीप प्रज्जवलन,मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण,ध्वजारोहण और राष्ट्र गान हुआ.वक्ताओं ने संबोधित भी किया. स्कूल में अध्ययन करने वाले बच्चों ने गीत—नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं. सुनाकर सबका मन मोह लिया.
लिटिल मिलैनियम स्कूल, पादरी बजार, इंद्रप्रस्थपुरम, मुख्यमार्ग स्थित प्रांगण को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था.यहां शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई.स्कूल की निदेशिका श्रीमती सीमा यादव,प्रिसिंपल श्रीमती निधी अग्रवाल, शिक्षिका श्रीमती मोनिका एवं श्रीमती शिवानी तथा सर्व श्री अखिलेश यादव,जगदीश लाल श्रीवास्तव,भानुप्रकाश नारायण,राम सिंह, बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन में हिस्सा लिया.यहां अध्ययनरत बच्चों के मांता पिता तथा अभिभावकों ने बारी बारी से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा बसंत पंचमी के अवसर पर आराधना कर आशिर्वाद मांगा. 

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!

इसके बाद ध्वजारोहण हुआ जिसे जगदीश लाल ने संपादित किया. इसमें श्रीमती निधी अग्रवाल, व श्री अखिलेश यादव तथा श्री भानुप्रकाश नारायण ने साथ दिया.राष्ट्रगान के साथ ही ध्वजारोहण संपन्न हुआ. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जगदीश लाल ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित हुए इसे देश और संविधान की मूल भावना से जोड़ा और विद्यालय प्रबंध व यहां की शिक्षिकागण तथा संपूर्ण ​परिवार के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब कोई स्कूल ऐसा हो जहां घर जैसी आत्मीयता मिले और शिक्षिकाएं मांता— पिता से
बढ़कर प्यार दें व केयर करें तो नौनिहालों का विकास सही दिशा में और तीब्र गति से होता है.
नन्हें मुन्ने बच्चो की टोली ने गीत—नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, की धुन पर सुंदर प्रस्तुति दी. उनकी दूसरी प्रस्तुति ‘देशभक्ति पूर्ण’ नारों की प्रस्तुति थी. बच्चों के हाथों में—जै जवान, जै किसान. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जैसे देशभक्ति पूर्ण नारों की पट्टिकाएं थीं. वे इन्हें नारे की शक्ल में उच्चारित कर प्रस्तुति दे रहे थे. इन कार्यक्रमों में यहां अध्ययन बच्चों में सर्व श्री आरित ,अभ्युत,अन्वेश,अचिंत्य,अंशुमान,अदवित,मेधांश,स्वरांशी,सैयम एवं सक्षम ने स​क्रिय एवं सराहनीय भूमिका निभाई.


नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!

‘स्पोर्ट्सशाला’ में ध्वजारोहण

इसी कालोनी में ‘स्पोर्ट्सशाला’ में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. वीपी.पांडे ने ‘स्पोर्ट्सशाला’ का परिचय दिया और इसके उद्देश्यों को बताया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री जेपी वर्मा ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी लोगों ने समवेत में राष्ट्रगान गाया.श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रनिर्माण परिवार से शुरु होता है. हम एक परिवार के सदस्य को बेहतर नागरिक अच्छे संस्कार देकर बना सकते हैं.ऐसा करके हम एक बेहतर समाज व समाज से देश बना सकते हैं. मुहल्ले के वरिष्ट नागरिक एवं सेवानिवृत्त श्री राम सिंह ने कहा कि जिस तरह हम एक बेहतर परिवार एवं समाज के निर्माण के प्रति उत्तरदायी हैं उसी तरह हमें एक बेहतर राष्ट्र में निर्माण में निरंतर योगदान करना चाहिए. श्री जगदीश लाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है यह कहावत पुरानी है. ‘स्पोर्ट्सशाला’ मोहल्ले के नागरिकों को जोड़कर उनकी काया को स्वस्थ बनाने और फिर उनमें स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करने में सहायक बने तो राष्ट्रनिर्माण की दिशा में इसका उल्लेखनीय योगदान होगा. इस अवसर पर श्री भानु प्रकाश नारायण,श्री केएन.त्रिपाठी,श्री गजेंद्र चौधरी,श्री नंदलाल ने भी अपनी बात रखी.श्री पांडे ने सभी आगतों के प्रति आभार प्रकट किया.सभी आगतों ने ‘स्पोर्ट्सशाला’ में उपलब्धों साधनों का अवलोकन किया.श्री पांडे ने यह भी बताया कि ‘स्पोर्ट्सशाला’ की सेवाएं नि:शुल्क हैं. इस अवसर पर मोहल्ले के नागरिकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे.

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से ध्वजारोहण

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर केंद्रीय कार्यालय में महासचिव श्री ए.के.कोहली ने केंद्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सुबह 08.15 बजे 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण, महासचिव (संगठन) श्री सुभाष चौधरी, कार्यालय मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह, सूचना एवं प्रसार मंत्री श्री भानु प्रकाश नारायण,भारत पेंशनर्स समाज,नई दिल्ली के कार्यकारिणी के सदस्य श्री मुन्नी लाल गुप्ता हर्षोल्लास के साथ अपने -अपने विचार व्यक्त किए.इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण जी ने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक राष्ट्र है और बीते सात दशकों में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों, गतिविधियों एवं प्रयासों के माध्यम से गणतंत्र की मूल भावना के विकास का काम हुआ है . महासचिव श्री सुभाष चौधरी जी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक चेतना का व्यापक प्रचार हुआ है.

ट्रैकसूट एवं खेलकूद सामग्री का वितरण
उधर कैंपियरगंज से समाचार के अनुसार गोरखपुर तहसील क्षेत्र के कैंपियरगंज में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर कृष्णा एंड गायत्री देवी सेवा संस्था द्वारा ट्रैकसूट एवं खेलकूद सामग्री ‘द ऐसिओम स्कूल’ के बच्चों में वितरित किया गया. कृष्णा एंड गायत्री देवी सेवा संस्था की अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तवा एवं उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव के निर्देश पर संस्था के कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय पर पहुंचकर विद्यालय के 51 बच्चों को ट्रैकसूट एवं बच्चों के लिए खेल सामग्री (जिसमें क्रिकेट किट, फुटबॉल , बैडमिंटन सेट, कैरमबोर्ड , लूडो, चैस, रस्सी कूद के लिए रस्सी आदि) वितरित की गई.

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!
कृष्णा एंड गायत्री देवी सेवा संस्था की तरफ से ट्रैकसूट एवं खेलकूद सामग्री का वितरण
इसी दौरान विद्यालय में नवनिर्मित 2 अतिरिक्त क्लासों के लिए बनाये गये कमरे का उद्घाटन भी किया गया, संस्था के कोषाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस कमरे का निर्माण श्री सदगुरू मित्र मण्डल मुम्बई, श्री चेतन चुग, श्री उमेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव के सहयोग से ही पूर्ण हुआ है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी.
 
सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर लगातार लोगों की सेवा के लिए लगातार संस्था के सदस्यों द्वारा कार्य किया जाता है संस्थान का मुख्य उद्देश्य असहायों की सेवा करना ही है. इस दौरान राधेश्याम जायसवाल, मनोहर अग्रहरी, राहुल श्रीवास्तव, संदीप बरनवाल, शम्भु बरनवाल आदि उपस्थित रहे.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन