GO GORAKHPUR: नगर निगम की पहल पर रविवार को शहर में सघन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 01 तारीख 01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के तहत नगर निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में लगभग 650 जगहों पर सफाई कार्यक्रम आयोजित किये गये. नौका विहार पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. भारत माता की जय घोष के साथ महासफाई अभियान का शुभारंभ हुआ.
रामगढ़ ताल क्षेत्र के नौका विहार, महंत दिग्विजय नाथ पार्क, सर्किट हाउस, बुद्ध म्यूजियम आदि क्षेत्रों में 11वीं वाहिनी एनडीआरफ एनसीसी, एनएसएस, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जीपी एसोसिएशन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एयरफोर्स तथा अन्य संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम ने कचरा मुक्त भारत स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए महासफाई अभियान चलाया. महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने गोलघर काली मंदिर के पास चलाये गये अभियान में भी सहभागिता की. एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने घोष कंपनी तिराहा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने रेलवे स्टेशन के आसपास नगर निगम की टीम के साथ कूड़ा मुक्त शहर के अभियान का हिस्सा बने. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल कई कार्यक्रमों में हिस्सा बने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
रामगढ़ ताल क्षेत्र में नौका विहार, जेटी, ताल के किनारे, चिड़िया घर, बौद्ध संग्रहालय, दिग्विजयनाथ पार्क, चंपा देवी पार्क, जल निकाय, मलिन बस्तियां, पुल के नीचे, बाजार स्थान, बैकलेन, पूजा स्थल, सार्वजनिक और निजी कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र, पर्यटक स्थल, बस स्टैंड और टोल प्लाजा, में सफाई अभियान चलाया गया. आयोजनों में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त डा. मणि भूषण तिवारी, अविनाश प्रताप सिंह, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता व जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता आदि की उपस्थिति रही.
शहर की बड़ी खबरों का अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सऐप चैनल / टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
ख़बरें और भी हैं…
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.