ख़बर

देवरिया में ट्राला की चपेट में आकर तीन ने जान गंवाई, महराजगंज में ट्राली पलटी, किसान की मौत, पांच घायल

 

देवरिया में ट्राला की चपेट में आकर तीन ने जान गंवाई, महराजगंज में ट्राली पलटी, किसान की मौत, पांच घायल
मदनपुर थाना के बरांव चौराहे पर शराब की दूकान से टकराया ट्रेलर

GO GORAKHPUR: घटनाओं के लिहाज से गोरखपुर अंचल में शुक्रवार का दिन बहुत बुरा रहा. महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के ग्राम प्रधान के घर के पास आलू लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों की एक तरफ एक ट्रेलर घूम गया, चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. इसमें चालक भी शामिल है.

$ads={1}
 

महराजगंज पुलिस के मुताबिक तेंदुअहिया गांव के छह किसान ईश्वर (42), गोविंद चौहान (36), सुदामा (40), परमेश्वर (41), महाजन(42) व सेनापति (50) ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर महराजगंज जिला मुख्यालय सब्जी मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे,वे सभी उसी पर सवार थे. इस दौरान ट्राली के आगे वाले पहिया का बैरिंग टूटकर निकल गया, जिससे ट्राली पलट गई.ट्राली पर बैठे किसान ईश्वर (42) की उसके नीचे दबकर मौत हो गई. गोविंद चौहान (36), सुदामा( 40) परमेश्वर( 41) महाजन (42), सेनापति (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और तत्काल बचाव में जुट गए.

पुलिस कर्मियों ने मृत किसान ईश्वर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी पनियरा भेजवाया गया, जहां पर गोविंद चौहान की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसको गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर दिया है. बाकी चार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

देवरिया में ट्राला की चपेट में आकर तीन ने जान गंवाई, महराजगंज में ट्राली पलटी, किसान की मौत, पांच घायल
महराजगंज: किसान का रोता-बिलखता परिवार

उधर देवरिया जनपद के मदनपुर थाना स्थित बरांव चौराहे पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर देशी शराब की दुकान से टकरा गया. इस समय सुबह के करीब आठ बज रहे थे.दुकान के निकट सेल्समैन अशोक यादव, दुकानदार सुधीर सिंह, पतरु सहित करीब छह लोग अलाव सेंक रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरहज की ओर से आ रहा यह ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और बहसुआं गांव निवासी साइकिल सवार पारस पांडेय (50) पुत्र रामजी पांडेय को टक्कर मार दिया.
$ads={2}
अलाव सेंक रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते ट्रेलर उनकी ओर घूम गया और अशोक मद्धेशिया की दुकान से जा टकराया. नतीजनत अलाव सेंक रहे बहसुआं गांव निवासी गौरी गोंड़ (60) पुत्र सूर्यनाथ, सुनील मद्धेशिया (45) पुत्र लालसाहब ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पहले घायल पारस पांडेय ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल घायल हो गया है. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घंटों जद्दोजहद के बाद जेसीबी आदि से नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया.

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन