Concept Pic |
Go Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस साल के अंत तक एक और आवासीय योजना ला रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. गोरखपुर में अपना मकान बनाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए जीडीए की यह आने वाली स्कीम बहुत काम की हो सकती है. हाल के दिनों में मानबेला के बाद जीडीए की यह दूसरी आवासीय योजना है. इसे खोराबार में विकसित किया जा रहा है. जीडीए वीसी ने इस योजना पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें
बांसगांव‚ खजनी‚ कैम्पियरगंज और चौरीचौरा तक होगा महानगर का विस्तार
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर शनिवार को खोराबार पहुंचे. यहां उन्होंने जीडीए की आवासीय परियोजना का निरीक्षण कर उसे दो माह के भीतर लॉच करने का निर्देश दिया. शनिवार को निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया 60 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाए. हर हाल में इसे दिसंबर में लांच किया जाए.
यह भी पढ़ें
जीडीए की आवासीय योजना ‘रोहिणी एन्क्लेव’ के लिए बुकिंग शुरू
उन्होंने बताया कि जीडीए ने खोराबार में 170 एकड़ भूखंड अधिग्रहीत की है. पहले चरण में करीब 100 एकड़ पर योजना लांच की जाएगी. जीडीए उपाध्यक्ष प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव के साथ जीडीए द्वारा कराए जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे. जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि लांचिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. इस आवासीय योजना को हर हाल में दो महीने के भीतर लांच किया जाए.