महात्मा गांधी इंटर कालेज में पुरातन छात्र सम्मेलन में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान
![]() |
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में मंच पर उपस्थित कॉलेज के पुराने छात्र. |
GO GORAKHPUR: ललित कला महोत्सव-2022 के दूसरे दिन शनिवार को महात्मा गांधी इंटर कालेज में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में 1972 व 1997 बैच के पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी इंटर कालेज से 1952 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण पूर्व छात्र हरप्रसाद मुखर्जी ने कहा कि अपने पूर्व विद्यालय में आकर मुझे जिस प्रकार की अनुभूति हो रही है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. कार्यक्रम के दौरान जब पुराने छात्र आपस में मिले तो एक-दूसरे से पुराने दौर की यादें साझा कीं. सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि कमला नेहरू इंस्टीट्यूट सुल्तानपुर के पूर्व डीन व विद्यालय में सन 1951 से 1959 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले पूर्व छात्र प्रो. अलख राय ने कहा कि मैं संस्थान का ऋणी हूं. मैं आज जो भी हूं उसका श्रेय इसी संस्थान को देता हूं.
पूर्व छात्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैंने महात्मा गांधी इंटर कालेज से बहुत कुछ सीखा है. शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी इंटर कालेज का अपना प्रतिमान है. कार्यक्रम में सभी पुरातन छात्रों का स्वागत प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव ने आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में हर प्रसाद मुखर्जी, प्रो. अलख राय, डा. हरिशंकर श्रीवास्तव, सहारा इंडिया मास कम्यूनिकेशन के पूर्व मीडिया हेड व डायरेक्टर सहारा इंडिया परिवार सुधीर कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र पांडे अधर्मवन तिवारी, डॉ. श्री त्रिपाठी, बेचू लाल, राजेश मोहन सरकार, गिरजा शंकर तिवारी, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अशोक महर्षि, उमेश चंद्र श्रीवास्तव जय प्रकाश उपमनू लाल श्रीवास्तव आदि को व आशीष मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, विवेक, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विक्रांत सिन्हा व डॉ. फाजिल अहमद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पांच हजार छात्रों का परिवार बनाएगी पुरातन छात्र परिषद: मंकेश्वर नाथ पांडेय
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय ने अपने आयोजन के आधिकारिक वॉट्सऐप समूह में अपने संदेश में कहा, ‘पुरातन छात्र परिषद के सभी सदस्यों के प्रति सादर आभार बहुत ही कम समय में आप सभी की सक्रियता से मेरे इस संकल्प को और मजबूती मिली है कि हम सभी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र मिलकर अपने विद्यालय के लिए यहां के वर्तमान छात्रों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. शुक्रवार को आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन ऐतिहासिक रहा जबकि 1952 में इंटर की परीक्षा उत्तर करने वाले माननीय हर प्रसाद मुखर्जी जी अपना संस्मरण हम सभी के बीच साझा किया 70 वर्ष पुराने छात्र का विद्यालय आगमन हम सभी को रोमांचित कर दिया अब हम सभी को मिलकर अपनी इस यात्रा को एक संकल्प बनाना होगा तथा इस समूह के 590 सदस्य मिलकर अगले वर्ष दिसंबर माह में पुरातन छात्र सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन करेंगे तथा इस ग्रुप को हम 5000 पुरातन छात्रों का समूह बनाएंगे. अगले वर्ष 1973 एवं 1998 बैच सम्मान होगा.’
कार्यक्रम को लेकर कुछ पूर्व छात्रों की वॉट्सऐप समूह पर मिली प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन को बहुत-बहुत बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं.
— डॉ. धर्मव्रत तिवारी
यह एक बहुत सुखद और रोमांचकारी अनुभव था. यद्दपि मैं वहीं नहीं था फिर भी ज़ूम के माध्यम से फ़ोटो और वीडियो देखकर खुद को एकदम वहीं पा रहा था. आप सब को बहुत बहुत बधाई कि इस प्रकार का पावन पुनीत कार्य को उपलब्ध कराया.
— अभिषेक उपाध्याय
Your fervent endeavours with solemn belief will achieve entire goals. I have no words to explain your devotion and hard work.
— बीएम त्रिपाठी
It was a great success, pl accept our deepest from our heart…. congratulation
— सुधीर कुमार
“जब पढ़ते थे तब स्कूल से आजाद होना चाहते थे. जब आजाद हुए तो स्कूल से जुड़ना चाहते हैं. यह शाश्वत है कि वक्त की कीमत वक्त बीत जाने के बाद ही समझ आती है. आज लगभग 29 वर्षों के बाद विद्यालय प्रांगण में जाने का अवसर मिला. इसके लिए विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय मंकेश्वर पांडेय सर, विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय ओपी सिंह सर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. इस आशा के साथ कि ताउम्र अपने प्रिय विद्यालय के साथ हमारा संबंध बना रहेगा एवं आगामी वर्षों में इसे और व्यापक रूप देने में हम सब सहयोग करेंगे.
— विकास श्रीवास्तव
आज पुरातन छात्र सम्मेलन में पहुंचना और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की प्राचीन एवं नई इमारतों में अपने बचपन के पलों को ढूंढना एक सुखद अनुभव रहा! कुछ पल तो हमारी स्मृतियों में हमेशा से रहें हैं, लेकिन कुछ पल आज अनायास ही टकराये तो लगा कुछ तो अभी भी 1997 से वहीं पड़े हैं!
— आशुतोष श्रीवास्तव
बहुत—बहुत धन्यवाद सर इस सफल आयोजन के लिए. मेरी अनंत शुभकामनाएं.
— गोपी कृष्ण श्रीवास्तव
बेहद कम समय में परिकल्पित, बहुत ही शानदार आयोजन रहा….
— शैवाल
शानदार, सुनियोजित, सुव्यवस्थित कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मंकेश्वर भाई और पूरी टीम को साधुवाद.
— संजय त्रिपाठी
विद्यालय के प्रबन्धक महोदय एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद.
— शंकर जी श्रीवास्तव, 1973 बैच
आदरणीय मंकेश्वर जी और प्रधानाचार्य श्री ओपी सिंह सर के सार्थक एवं दूरदर्शी सोच के लिए आपको प्रणाम एवं साधुवाद. सफल आयोजन के लिए आपको और आपकी पूरी टीम को हृदय से बहुत-बहुत बधाइयां और भविष्य के लिए अशेष शुभकामनाएं.
— प्रोफ़ेसर बृजेश कुमार जायसवाल, प्राचार्य, श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भुरकुंडा, गाजीपुर.
आज लगभग 50 वर्ष बाद अपने ही विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन में सम्मानित किए जाने से अभिभूत हूं. मेरे पास आज शब्द नहीं है कि मैं किन शब्दों में आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करूं. निश्चित ही कॉलेज प्रबंधन इसके लिए साधुवाद का पात्र है. मैं इस कार्यक्रम के संयोजक महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इतने अच्छे ढंग से इस पुरातन छात्र सम्मेलन का न सिर्फ आयोजन किया बल्कि उसे यादगार भी बना दिया. मैं कालेज के प्रबंधक श्री मयंकेश्वर पांडेय जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल खोलकर इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया. सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब लगभग पचास साल पहले मुझे पढ़ाए हुए सर्वश्री रोहिताश्व श्रीवास्तव जी, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के चरण छूने का शुभ अवसर मिला. एक बार पुनः सभी सम्मानित मित्रों का सादर अभिवादन करता हूं.
— अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व रेल अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.