![]() |
Go Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली के प्रथम/तृतीय/ पंचम व सप्तम सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम/ तृतीय सेमेस्टर के लिए प्रवेश एवं पंजीकरण पूरा करने की तिथि को 26 सितंबर तक छात्रहित में विस्तारित किया गया है. कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसके उपरांत कोई भी तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी. जिन छात्रों द्वारा उक्त अवधि में पंजीकरण नहीं कराया जाता है वह किसी भी दशा में परीक्षा में भाग नहीं हो पाएंगे.
एमएड की प्रवेश परीक्षा 18 सितंबर (रविवार) को : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली एमएड प्रवेश परीक्षा-2022 की समय सारिणी को जारी कर दिया है. यह परीक्षा 18 सितंबर दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
बीबीए, बीसीए, बीएससी (एजी) के छात्रों को सोमवार से आईडी कार्ड होगा जारी : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीबीए, बीसीए एवं बीएससी (एजी) के सभी प्रवेशित विद्यार्थियों को उनका आईडी कार्ड सोमवार को संबंधित विभागों द्वारा जारी किया जाएगा. बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनका आईडी कार्ड सोमवार को नियंता कार्यालय से जारी होगा. सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि आई.डी कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लेकर आये. यह जानकारी नियंता प्रो सतीश चंद्र पांडेय ने दी है.
बीटेक में प्रवेश जारी : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश केलिए दुसरे दिन कॉउंसलिंग शनिवार को 11 बजे से 3 बजे तके होगी. अनारक्षित संवर्ग के 90 या उससे अधिक अंक/ 71 रैंक तक के छात्र कॉउंसलिंग केलिए इंस्टीट्यूट समय पर पहुंचे. विश्वविद्यालय द्वारा स्ववित्तपोषित बीटेक प्रोग्राम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनीरिंग, आईटी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीटों की उपलब्धता है. प्रवेश रैंक एवं मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा. विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वो प्रवेश के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ दीक्षा भवन प्रथम तल पर उपस्थित हो कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें.