BASTI NEWS: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भूमाफिया की एक ऐसी कहानी सामने आई जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक व्यक्ति ने अपनी जमीन बेची तो जमीन की दलाली करने वाले उसके परिचित ही आदमखोर हो गए. उस व्यक्ति ने दोनों दलालों को पैसे देने से मना किया तो यह बात दलालों का नागवार गुजरी. एक रात दोनों ने उस व्यक्ति को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया. इसके बाद दलालों ने उसकी पत्नी से रात भर दुष्कर्म किया. सुबह जब उसे होश आया तो शर्मिंदगी, दर्द, पीड़ा, पाश्चाताप, आक्रोश का ऐसा ज्वार उठा कि पति और पत्नी ने कीटनाशक पी लिया. पति की मौत मेेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचने से पहले हो गई, जबकि महिला ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ा.
इंसानियत को तार तार करने वाली दलालों की इस दरिंदगी का राज खुलना आसान नहीं था. बृहस्पतिवार को हुई इस वारदात को पुलिस आत्महत्या के तारों में उलझाकर खत्म कर देती. लेकिन उस दंपती के 11 साल के बेटे ने जब परिजनों से अपनी मां के मोबाइल में वीडियो के रूप में दर्ज उस हकीकत से रूबरू कराया तो सबके होश उड़ गए. बेटे ने बताया कि जब सुबह वह स्कूल जा रहा था तो पैर छूने पर मां-बाप ने कुछ नहीं बोला था. जब वह स्कूल से लौटा तो मां वीडियो बना रहा थी. बेटे को देखते ही वह सिर्फ यही बोली कि जब मैं मर जाउं तो यह वीडियो पुलिस को दिखा देना. बस्ती में हुई इस शर्मनाक वारदात के बाद पुलिस का रवैया भी वही निकला जो आम तौर पर होता है. दंपति का घर रुधौली पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर दूर है. वारदात की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस 30 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची.
30 घंटे बाद तब पहुंची पीआरवी जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई शिकायत
मृतक के परिजन पुलिस के इस रवैये से बेहद खफा थे. पुलिस के इंतजार में पति की मौत हो चुकी थी, और पत्नी को मेडिकल कॉलेज भेजा जा चुका था. लेकिन रुधौली पुलिस को इससे कोई इत्तेफाक नहीं था. जब 30 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो मृतक के एक रिश्तेदार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर इस घटना की सूचना दी. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर सूचना देने के कुछ देर बाद 112 नंबर की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि वह टीम केवल सतही जानकारी लेकर मौके से लौट गई.
रात में ही अंतिम संस्कार कराने में जुटी रही तीन थानों की फोर्स
घरवालों का आरोप है कि पुलिस शुक्रवार रात को ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराना चाहती थी. उनका कहना था कि पुलिस या मजिस्ट्रेट ने दोनों के जीवित रहते कोई बयान दर्ज नहीं किया. पोस्टमार्टम के बाद कुछ भी लिखित तौर पर नहीं दिया गया. मेडिकल की रिपोर्ट भी परिजनों को नहीं दी गई. परिजनों को संदेह था कि पुलिस कोई हेराफेरी करने की नीयत से उन्हें कुछ नहीं दे रही है. जब घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो सोनहा, रुधौली और वाल्टरगंज थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों का समझा बुझाकर किसी तरह शुक्रवार की रात में ही अंतिम संस्कार कराना चाहा, लेकिन घरवाले नहीं माने. उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कराने की बात पुलिस से कही.
सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज
मामले की परतें खुलीं तो रुधौली पुलिस जल्दी जल्दी में अपनी लेटततीफी को कवर करने में जुट गई. पुलिस ने आनन फानन में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उन पर सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. मृतक के भाई ने दोनों आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी थी.
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मीडिया से दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में भूमि संबंधी विवाद बताया जा रहा है. उस पहलू की जांच की जा रही है.
कहानी के किरदार और घटनास्थल
मृतक: रामनवल, 30 वर्ष
मृतका: आरती, 27 वर्ष
घटनास्थल: नगर पंचायत रुधौली का शास्त्रीनगर वार्ड
परिवार: बेटा अनुराग 10 साल, बेटा सत्यम 8 साल, 2 साल की बेटी. पिता और दो भाई.
आरोपी नंबर 1 : आदर्श सिंह, जेसीबी चलवाता है.
आरोपी नंबर 2 : ट्रैक्टर ट्रॉली का मालिक, मिट्टी की ढुलाई करता है. मृतक का पड़ोसी.
शहर की बड़ी खबरों का अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सऐप चैनल/टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.