
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रामगढ़ झील स्थित नौकायन केंद्र पर शनिवार की शाम बेहद खास रही. यहां एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से ‘सुरीली शाम’ का आयोजन किया गया. इसमें देश भक्ति गीतों की धुन और गीतों ने लोगों में जोश भरने के साथ देश प्रेम का जज्बा जगाया.
एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर के एयर कमोड़ोर अनीश अग्रवाल (वीएसएम) के शाम 6 बजे रामगढ़ झील स्थित नौकायन केंद्र पर पहुंचने के साथ ही आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद करने का सिलसिला शुरू हुआ. एयर फोर्स के नंबर 4 बैंड में शामिल वायु वीरों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. एयर मार्शल ट्यून साउंड वारियर से हुई, जिसकी धुन की रचना की थी एमडब्ल्यूओ ओजेए जार्ज ने. इसे संचालित किया जेडब्ल्यूओ जेसी मैथ्यूज ने. इसके बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के वीर सपूतों को, देशभक्ति गीतों के माध्यम से याद करने का सिलसिला आगे बढ़ता गया. देशभक्ति गीतों जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा वह भारत देश है मेरा‚ फ़ना फिल्म के गीत देश रंगीला–रंगीला‚ दो बार आस्कर से पुरस्कृत स्लमडॉग मिलियनेयर के गीत जय हो‚ जय हो, हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए‚ जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी‚ अब हम तो सफर करते हैं जैसे गीतों के माध्यम से लोगों में देश प्रेम के प्रति जज्बा भरा. इस दौरान भारत माता की जय के नारों से नौकायन केंद्र गुंजायमान रहा.
सुरीली शाम के माध्यम से आजादी के वीर सपूतों को याद करने का सिलसिला रात साढ़े नौ तक चलता रहा. इस दौरान एयर फोर्स स्टेशन के अन्य अफसर‚ जवान‚ जीडीए सचिव यूपी सिंह‚ एई एके तायल‚ पीआरओ जीडीए एके सिंह‚ जिला पुलिस एवं प्रशासन के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे. एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर वेंकटेश प्रभु एस ने बताया कार्यक्रम का संचालन स्क्वॉड्रन लीड़र वी. पूजा और स्क्वॉड्रन लीड़र अवंतिका राय ने किया.