Go Gorakhpur: शहर के लोगों को अब नगर निगम स्वास्थ्य की सुविधाएं भी देने जा रहा है. बहुत ही कम खर्च में विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम शहर के सात स्थानों पर करीब 1.70 करोड़ रुपये की लागत से हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है. इस परियोजना का डीपीआर तैयार कर नगर निगम ने शासन को भेज दिया है. इससे नगर निगम को लगभग पांच लाख रुपये आमदनी की भी संभावना है.
शहर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के क्रम में नगर निगम प्रशासन अब स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर जो हेल्थ एटीएम लगाएगा‚ इसमें कई तरह की जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. जांच रिपोर्ट भी तत्काल ही उपलब्ध हो जाएगी. इनमें सांस‚ ह्रदय‚ इंफेक्शन‚ प्रजनन‚ मधुमेह‚ हीमोग्लोबिन समेत कई तरह की जांचें शामिल होंगी. यही नहीं वीडियो काल पर डाक्टर भी उपलब्ध होंगे. डाक्टरों से नगर निगम करार करेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त अविनाश सिंह का कहना है कि नगर निगम ने शहर में सात स्थानों पर हेल्थ एटीएम संबंधी डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया है. जांच संबंधी दर शासन स्तर पर निर्धारित होंगी. नगर निगम का प्रयास है कि शहर को लोगों को उनके घर के आसपास स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएं.
इन स्थानों पर लगेगा हेल्थ एटीएमः हेल्थ एटीएम शहर के लाल डिग्गी पार्क‚ पासपोर्ट आफिस‚ नौका विहार तारामंडल‚ नगर निगम परिसर‚ गोरखनाथ मंदिर के पास‚ मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर और पिपराइच रोड पर लगेगा. फिलहाल इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
हेल्थ एटीएम एक वन-स्टॉप डिजिटल टच-पॉइंट एकीकृत मशीन है जिसे सभी पुरानी बीमारियों का निदान करने, प्राथमिक देखभाल और निदान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्वास्थ्य देखभाल के लिए एटीएम, बुनियादी विटल्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोकोलॉजी, क्लिनिकल डायग्नोस्टिक और जीवन रक्षक उपकरण और आपातकालीन सुविधाओं के निदान के लिए नवीनतम डायग्नोस्टिक उपकरण के साथ बनाया गया है. किसी बैंक में रखे एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) की तरह, हेल्थ एटीएम एक टच-स्क्रीन कियोस्क हार्डवेयर है, जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो व्यक्तियों को किसी भी इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउज़र के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है.