गोरखपुर में CM योगी ने विकास परियोजनाओं और न्याय पर दिए निर्देश, ओटीपी आधारित रजिस्ट्री शुरू, आयुष विश्वविद्यालय में स्वर्णप्राशन, इसरो अध्यक्ष होंगे एमएमएमयूटी दीक्षांत के मुख्य अतिथि। जानें सभी बड़ी खबरें...
गोरखपुर: गुरुवार का दिन गोरखपुर और बस्ती मंडल के लिए महत्वपूर्ण रहा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और जनसमस्याओं के समाधान पर जोर दिया। इसके साथ ही, जिले में ओटीपी आधारित संपत्ति रजिस्ट्री की नई व्यवस्था शुरू हुई, आयुष विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी पहलें जारी रहीं, और शहर में विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए।
जन जरूरतों के हिसाब से सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार करें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों (सांसदों, विधायकों) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी परियोजनाओं और प्रस्तावों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा क्षेत्रीय जन आकांक्षा के अनुरूप नई सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही होगी।
कब्जामुक्त कराएं जमीन, पीड़ितों को दिलाएं हक: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी गरीब की जमीन पर किसी दबंग ने कब्जा किया है, तो तत्काल जमीन को कब्जामुक्त कराया जाए और दबंगों को सबक सिखाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जमीन का मामला किसी परिवार के भीतर का हो, तो दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित कर उसका निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगी और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है।
जालसाजी रोकने को शुरू हुई ओटीपी आधारित रजिस्ट्री
गोरखपुर रजिस्ट्री विभाग में गुरुवार से संपत्ति की ओटीपी आधारित रजिस्ट्री का शुभारंभ हो गया। पहले दिन तहसील सदर के दोनों रजिस्ट्री कार्यालयों, प्रथम और द्वितीय में कुल 132 रजिस्ट्री सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। नई व्यवस्था को लेकर विभाग के कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों में संशय की स्थिति थी, लेकिन पहले दिन कोई बाधा न आने से सभी ने राहत महसूस की। अब संपत्ति की रजिस्ट्री के दौरान क्रेता, विक्रेता और दोनों गवाहों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जा रहा है, जिससे जालसाजी पर लगाम लगेगी।
आज आयुष विश्वविद्यालय में स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह 9 बजे से 2 बजे तक स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। कुलपति के. रामचन्द्र रेड्डी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में छह माह से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराने का सर्वाधिक लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय में पहली बार स्वर्णप्राशन कार्यक्रम 27 जून को आयोजित किया गया था। आगामी 21 अगस्त, 17 सितंबर, 15 अक्टूबर, 11 नवंबर और 8 दिसंबर को भी स्वर्णप्राशन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसरो अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन होंगे एमएमएमयूटी दीक्षांत के मुख्य अतिथि
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) का दशम् दीक्षांत समारोह 26 अगस्त, 2025 को भव्य रूप से आयोजित होगा। इस समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।
वीवीआईपी कुटिया में पहली बार हुआ पंचकर्म, तर्पण
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में बनी 28 वातानुकूलित कुटिया में कुलपति के निर्देशन में ट्रायल के रूप में पंचकर्म प्रक्रिया कराई गई। रोगी का तर्पण नस्य, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. मनोरमा सिंह की देखरेख में सफलतापूर्वक कराया गया, जिसे विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की सुविधा शुरू होते ही दूर-दराज के रोगी नामचीन अस्पतालों को छोड़कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने आयुष विश्वविद्यालय आ रहे हैं।
आज 5 घंटे बाधित रहेगी बिजली
विद्युत लाइन शिफ्टिंग व अन्य आपूर्ति में सुधार के काम के चलते शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र राप्तीनगर के रामजानकी नगर फीडर और मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड ने दी है।
नागपंचमी का पावन पर्व 29 जुलाई को
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पवित्र पर्व मनाया जाता है। यह तिथि इस साल 29 जुलाई, दिन मंगलवार को है। पंडित उदयभान मिश्र के अनुसार, 29 जुलाई को सूर्योदय 5:23 बजे होगा और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का मान संपूर्ण दिन और सायंकाल 8:38 बजे तक रहेगा। इस दिन शिव योग भी संपूर्ण दिन और रात्रि पर्यंत तक है।
डीडीयू में अब घर बैठे करें पढ़ाई, ऑनलाइन और ODL कोर्स शुरू, जानें कौन-कौन से हैं विकल्प
हादसे में संतकबीर नगर निवासी मां-बेटे की मौत
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी हरिशचंद्र (45) पुत्र रामपलट गुरुवार को अपनी मां राधिका (55) के साथ बाइक से धनघटा थाना क्षेत्र के बगही गांव में अपनी बुआ के घर गए थे। वहां से लौटते समय मलौली पेट्रोल पंप के पास एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार सवार खजनी थाना क्षेत्र के थोवौली निवासी रामप्रकाश (30) पुत्र राजेंद्र मिश्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल
गुरुवार को कसया थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया, जिस पर जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर घायल हो गया। उसकी पहचान मकसूद पुत्र सुभान, निवासी पुरखास थाना गोपालपुर, जनपद गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई। उसके कब्जे से 6 गौवंश, एक पिकअप वाहन, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक लकड़ी का ठीहा, एक बांका और 400 रुपये नकद आदि बरामद किए गए हैं।