गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 54 नई इकाइयों के लिए 182 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जिससे 5800 करोड़ रुपये का निवेश और 8500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जानें कैसे अडानी, कोका कोला और रिलायंस जैसे बड़े ब्रांड्स ने गोरखपुर की ओर रुख किया है।
गोरखपुर: एक समय था जब गोरखपुर में स्थानीय पूंजीपति भी औद्योगिक निवेश से कतराते थे, लेकिन पिछले पांच सालों में स्थिति पूरी तरह बदल गई है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को अब तक 9445 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिससे 22,922 लोगों को रोजगार मिला है। इस सकारात्मक बदलाव के पीछे गीडा की मजबूत लैंड बैंक पॉलिसी और निवेशकों की बढ़ती रुचि है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, गीडा ने 54 नई औद्योगिक इकाइयों के लिए रिकॉर्ड 182 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस आवंटन से 5800 करोड़ रुपये का नया पूंजी निवेश होगा और 8500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

निवेशकों की बढ़ती रुचि और बड़े ब्रांड्स की मौजूदगी
पिछले कुछ सालों में गीडा में निवेश करने वालों में कई बड़े नाम शामिल हुए हैं, जो गोरखपुर की औद्योगिक क्षमता पर भरोसा जता रहे हैं। इनमें मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको, केयान डिस्टिलरी, ज्ञान डेयरी, टेक्नोप्लास्ट और केंद्रीय भंडारण निगम जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। इसके अलावा, कपिला कृषि उद्योग और एपीएल अपोलो ट्यूब्स जैसे बड़े उद्योग भी यहां निवेश कर चुके हैं। अंबुजा सीमेंट, रिलायंस एफएमसीजी और कोका कोला जैसी प्रमुख कंपनियों को भी जमीन का आवंटन हो चुका है या प्रक्रियाधीन है। यह दर्शाता है कि अब गोरखपुर सिर्फ एक धार्मिक और शैक्षणिक केंद्र ही नहीं, बल्कि एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में भी उभर रहा है।
प्रमुख कंपनियों का निवेश: अडानी और कोका कोला भी शामिल
वर्तमान वित्तीय वर्ष में गीडा द्वारा आवंटित भूमि से कई बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। अडानी समूह ने अंबुजा ब्रांड सीमेंट फैक्ट्री की नई यूनिट और कोका कोला के प्रमुख बॉटलर अमृत बॉटलर्स ने भी अपनी यूनिट लगाने के लिए जमीन ली है। इसके अलावा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और श्री सीमेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी गीडा में निवेश की उत्सुकता दिखाते हुए औद्योगिक जमीन की मांग की है। यह निवेशकों के बीच गोरखपुर की बढ़ती साख का प्रमाण है।
आगामी निवेश और भविष्य की संभावनाएं
गीडा में भविष्य में भी बड़े निवेश की उम्मीद है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, श्री सीमेंट्स, लाइफकेयर्स हॉस्पिटल, ईएसआईसी और डीपीएस जैसी कंपनियां भी बड़े निवेश के साथ यहां अपनी इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रही हैं। इन सभी प्रस्तावित निवेशों से गोरखपुर के औद्योगिक परिदृश्य में और भी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास को और गति मिलेगी।
- श्रेयश डिस्टिलरीज ₹2667 करोड़
- अंबुजा सीमेंट (अडानी ग्रुप) ₹1400 करोड़
- अमृत बॉटलर्स (कोका कोला) ₹800 करोड़
- केयान डिस्टिलरीज ₹600 करोड़
- विजन परेन्टल (फार्मास्युटिकल) ₹100 करोड़
- रिलायंस सीपीएल ₹1000 करोड़
- श्री सीमेंट्स ₹500 करोड़
- लाइफकेयर्स हॉस्पिटल ₹500 करोड़
- ईएसआईसी ₹150 करोड़
- डीपीएस ₹50 करोड़