पत्रकारपुरम आवासीय योजना के बगल में जीडीए ने रोहिणी एन्क्लेव आवासीय योजना लांच की थी. अधिकतर सुविधाएं पत्रकारपुरम की तरह ही रखी गई थीं लेकिन लोगों की जरूरत को देखते हुए रोहिणी एन्क्लेव के प्रस्ताव में बदलाव किया गया है. जीडीए की ओर से अपनाई गई माइवन तकनीक से बनने वाली यह पहली योजना होगी. पहले भवन भूतल के साथ तीन और तल वाले बनाए जाने थे लेकिन अब 11 मंजिल भवन तैयार किए जाएंगे. ग्राउंड एवं स्टिल्ट पार्किंग होगी. टू बीएचके वाले फ्लैट का क्षेत्रफल पहले करीब 582 वर्ग फीट निर्धारित किया गया था, नए प्रस्ताव में इसे करीब 646 वर्ग फीट का बनाया जाएगा. पुरानी योजना में भूतल का मूल्य 37 लाख रुपए से अधिक था और प्रथम, द्वितीय, तृतीय तल का मूल्य करीब 29 लाख रुपए था. माइवन तकनीक के बाद सभी फ्लैट के दाम कम होंगे. लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी. इस योजना में बड़े पार्क भी दिए जाएंगे.
जल्द शुरू होगी बुकिंग : उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि रोहिणी एन्क्लेव को माइवन तकनीक से बनाया जाएगा. इसके लिए योजना में बदलाव किया गया है. फ्लैट का एरिया और संख्या बढ़ाई गई है. इसे 11 मंजिला बनाया जाएगा. जल्द ही बुकिंग शुरू होगी.