मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ₹253 करोड़ की 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को मिली ऐतिहासिक चौथी रैंक, अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का भी उद्घाटन।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में ₹253 करोड़ की 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया और गोरखपुर की स्वच्छता रैंकिंग में हुई ऐतिहासिक प्रगति की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर ने ‘स्वच्छ शहर सुरक्षित शहर’ श्रेणी में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि 3 से 10 लाख की आबादी की श्रेणी में चौथी राष्ट्रीय रैंक हासिल की है। यह गत वर्ष के 24वें और उससे पहले के 74वें स्थान से एक बड़ी छलांग है। उन्होंने अगले वर्ष टॉप थ्री में आने का लक्ष्य निर्धारित किया।
‘जनता के पैसे का सही इस्तेमाल, गुणवत्ता से समझौता नहीं’
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों में जनता के करदाताओं के पैसे का सही इस्तेमाल होना चाहिए और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने गोरखपुर की पुरानी पहचान ‘मच्छर, माफिया और गंदगी’ की तुलना नए विकसित गोरखपुर से करते हुए नागरिकों के सकारात्मक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि 74वें स्थान से चौथे स्थान पर आना एक बड़ी उपलब्धि है और यह दिखाता है कि गोरखपुर नंबर एक पर आ सकता है।
प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का लोकार्पण
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का भी लोकार्पण किया, जिसे शहरी बाढ़ की पूर्व चेतावनी प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है। यह सेल जलजमाव की समस्या से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने नए सफाई वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
प्रमुख लोकार्पित एवं शिलान्यास परियोजनाएं
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:
- रामगढ़ताल का सौंदर्यीकरण (फेज-2), जिसकी लागत ₹35 करोड़ 41 लाख है।
- गुलहरिया में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर।
- नगर निगम परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी।
- विभिन्न वार्डों में सड़क, नाला एवं नाली निर्माण।
- सुथनी में वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में आंतरिक सड़क, नाला एवं सीवर।
- ट्रांसपोर्टनगर एवं रानीडीहा में जोनल कार्यालय।
- लाल डिग्गी पार्क का सौंदर्यीकरण।
- सिक्टौर में 75 बेड का वर्किंग वुमन हॉस्टल।
- ट्रांसपोर्टनगर चौराहे पर वैश्विक कॉम्प्लेक्स एवं को-वर्किंग स्पेस।
- नकहा ओवरब्रिज मुख्य मार्ग से रामजानकीनगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं और टीम वर्क की सराहना
समारोह में मुख्यमंत्री ने सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर वासियों और प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गोरखपुर नगर निगम के सफाई कर्मियों, पार्षदों, महापौर, नगर आयुक्त और सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का अभिनंदन किया, जिन्होंने गोरखपुर को स्वच्छता में यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम वर्क और नागरिकों के सकारात्मक योगदान का परिणाम है।
Read …..गोरखपुर से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली, जानें किस रूट पर कितनी बर्थ हैं उपलब्ध
इस अवसर पर गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायकगण श्री विपिन सिंह, श्री महेंद्र पाल सिंह, श्री प्रदीप शुक्ला, डॉ. विमलेश पासवान, श्री श्रवण निषाद, पूर्व महापौर श्रीमती सत्य पांडे, कालीबाड़ी के महंत श्री रविंद्र दास, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जनार्दन तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।