GO GORAKHPUR:गोरखपुर में बुधवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले, इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 9 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पडा है. कह सकते हैं कि मरीजों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 232 पहुंच गई है. इसमें 146 शहर और 89 ग्रामीण क्षेत्र के हैं.
डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे जांच में मच्छरों का लार्वा मिलने पर तीन घरों को नोटिस जारी की गई है.
जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया, बुधवार को दीवान बाजार, माया बाजार, बेतियाहाता, राप्तीनगर और पीपीगंज में एक-एक संक्रमित मिले हैं. इनकी उम्र क्रमश: 35, 19, 18, 28, 50 साल है. डेंगू रोगियों के सत्यापन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दीवान बाजार, घासीकटरा में गई थी.
जांच में तीन घरों में मच्छरों के लार्वा मिले. उन्हें नोटिस जारी कर हिदायत दी गई है कि अगले हफ्ते दोबारा जांच में लार्वा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 789 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया गया.