जीएसटी छापे का प्रतीक चित्र |
GO GORAKHPUR: जीएसटी की चोरी करने वाले तकरीबन दर्जनभर प्रतिष्ठानों पर आज छापे मारे जाने की खबर मिली है. ये छापे महानगर समेत पीपीगंज तथा कौड़िया में डाले गए बताए गए हैं. आज प्रदेश भर के 71 शहरों में छापे डाले जा रहे हैं, गोरखपुर में डाले जा रहे छापे उन्हीं का हिस्सा हैं. इनमें मुख्यत: वे प्रतिष्ठान शामिल हैं जो कारोबार तो कर रहे हैं लेकिन जीएसटी पंजीकृत नहीं कराया है. इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी व स्थानीय पुलिस टीम शामिल है.
व्यापार कर महकमे के एक अधिकारी के मुताबिक छापेमारी का उद्देश्य बिना रजिस्ट्रेशन के कारोबार करने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करना है. बिना पंजीयन के रजिस्ट्रेशन होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस क्षेत्र में 6 टीमें छापेमारी कर रही हैं. इन छापों के 15 दिसंबर तक चलने का अनुमान है.
71 शहरों में 248 टीमें डाल रही छापे
प्रदेश के 71 शहरों में जीएसटी की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है. सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. करीब 50 करोड़ कीमत का विक्री योग्य माल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है. समझा जा रहा है कि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके. जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से मौके पर जमा कराए गए हैं.