Concept Pic |
Go Gorakhpur: गोरखपुर मंडल में खेलों के विकास को पंख लगेंगे. खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा. इससे गांवों में छिपी प्रतिभाएं सामने आ सकेंगी. इसके तहत ओलम्पिक साइज तरणताल तथा बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग हॉल के निर्माण के सम्बन्ध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. मंडल खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक मंगलवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें खेल के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए मंडलायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए.
मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय खेलों का आयोजन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में कराया जाए, जिसमें मुख्य रूप से वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हों. ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए तहसील व ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो. प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रोत्साहित किया जाए. गरीब बच्चों व खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाया जाए. खेल के लिए जो सुविधाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाए ताकि यहां के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. आयुक्त ने वित्तीय उप समिति का गठन किए जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खेल विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की नियमित जांच कराई जाए.
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने सुझाव दिया गया कि रामगढ़ झील में रोइंग और केनोइंग वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए. क्लब टूर्नामेंट का आयोजन भी हो. साथ ही चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए जो अथॉरिटी है वह खिलाड़ियों का चयन करे.
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह से अनुरोध किया कि रीजनल स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए सांसद निधि से बॉक्सिग हॉल का निर्माण कराया जाए, जिससे खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षण की व्यवस्था प्राप्त हो सके.