Go Gorakhpur: आपराधिक मामलों में संलिप्त और सरकार से शस्त्र लाइसेंस लेकर रुतबा दिखाने वाले व्यक्तियों के लिए यह खबर बुरी है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने ऐसे 178 व्यक्तियों को चिह्नित कराया है जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह शस्त्र लाइसेंस लेकर लोगों पर रौब गालिब कर रहे हैं. एसएसपी ने अब इनके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है. निलंबन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
इन थानों के इतने लाइसेंस होंगे निरस्त : पुलिस के अनुसार कोतवाली के 5, राजघाट के 17, तिवारीपुर के 7, कैन्ट 9, खोराबार 5, रामगढ़ताल 2, गोरखनाथ 2, शाहपुर 4, कैम्पियरगंज के 3, पीपीगंज 9, सहजनवा 18, गीडा 1, झंगहा 1, पिपराइच 8, गुलरिहा 14, गगहा 12, बांसगांव 1, बेलीपार 17, गोला के 3, बड़हलगंज 3, उरुवा 8, बेलघाट 4, खजनी 3, सिकरीगंज 5 और हरपुर बुदहट के 17 लोगो के लाइसेंस निरस्त होंगे.
तीन व्यक्तियों के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आपराधिक मामलों में लिप्त तीन व्यक्तियों के तीन असलहा लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. जिलाधिकारी ने योगेन्द्र यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी छतियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर का रिवाल्वर 32 बोर, मृत्युंजय दुबे पुत्र स्व. भागीरथी दुबे निवासी भेउसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर का एसवीवीएल गन 12 बोर व अजय सिंह पुत्र शक्ति सिंह निवासी झकही थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर का डीवीवीएल गन 12 बोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीडिया से कहा कि आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों के शस्त्र निरस्त किए जाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. थानावार सभी के नाम चिह्नित किए जा रहे हैं. आपराधिक मामलों में लिप्त और तीन लाइसेंस धारी व्यक्तियों का लाइसेंस जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है.