इंडियन एअर लाइंस का यात्री विमान रात 7.30 बजे 29 यात्रियों को लेकर लखनऊ से गोरखपुर पहुंचा

GO GORAKHPUR:जाड़े की ठंड भरी रात और हवा में तैरता विमान. आधे घंटे तक आकाश में मंडराता रहा पर लैंड नहीं कर सका.मजबूरन उसे लखनउ लौट जाना पड़ा.विमान में कुल 29 यात्री सवार थे. इस​की वजह आसमान का कोहरे से आच्छादित होना रहा.महानगर गोरखपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर इस कदर बरपा है.
हुआ यूं कि इंडियन एअर लाइंस का यात्री विमान रात 7.30 बजे 29 यात्रियों को लेकर लखनऊ से गोरखपुर पहुंचा.एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाए होने की वजह से पायलट को रनवे नहीं दिखा.ATC और फ्लाइट के कैप्टन ने करीब आधे घंटे तक सफल लैंडिंग कराने की मशक्कत की लेकिन रनवे साफ नहीं होने की वजह से ATC ने फ्लाइट को उतरने की इजाजत नहीं दी.इसकी ​वजह से पहले तो कुछ देर जहाज हवा में मंडराता रहा फिर मजबूरन उसे वापस लखनऊ जाना पड़ा.
गोरखपुर आने वाले यात्री वापस उसी विमान से लखनऊ लौट गए. वापस लौटे यात्रियों ने विमान कंपनी पर जमकर नाराजगी जताई. यात्रियों का कहना था कि जब मौसम खराब था कि फ्लाइट को निरस्त कर देना चाहिए था.
हालांकि इस फ्लाइट को गोरखपुर आकर फिर यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. दिल्ली जाने वाले 39 यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.विमान के वापस लौट जाने की वजह से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. यात्रियों की मांग थी कि उनके लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कराई जाए. वहीं कंपनी ने खराब मौसम की दलील देकर विमान उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया.
लखनऊ में भी नहीं उतर सका था विमान
मंगलवार को भी ऐसा ही लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ था. जब यह फ्लाइट गोरखपुर से उड़ान भरकर लखनऊ पहुंची तो वहां रनवे साफ नहीं दिखा.इसकी वजह से पायलट को फ्लाइट लेकर वापस गोरखपुर आना पड़ा था. हालांकि यहां आने के बाद यह फ्लाइट लखनऊ जाने वाले यात्रियों को उतार कर वापस दिल्ली के यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र