अंतिम दिन 6 और प्रत्याशियों ने किया नामांकन
GO GORAKHPUR: गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड के अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने कमिश्नर कोर्ट आरओ के पास पहुंच कर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. वैसे तो बृहस्पतिवार को कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जो पूर्व में दाखिल कर चुके थे उन्होंने भी अपने पर्चे दाखिल किए ताकि किन्हीं त्रुटियों की वजह से उनके पर्चे खारिज ना हो जाएं.
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए अब मैदान में कुल 27 प्रत्याशी हैं. 16 जनवरी को नाम वापसी के दिन देखना है कि कितने प्रत्याशी अपने नाम वापस लेते हैं या 27 प्रत्याशी मैदान में डटे रहते हैं. गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 में जिन 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उनमें इनके नाम शामिल हैं-
- डा. विपिन बिहारी शुक्ल निर्दलीय
- अविनाश प्रताप निर्दलीय
- सरजू प्रसाद धर दुबे निर्दलीय
- देवेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी
- अखण्ड प्रताप सिंह निर्दलीय
- श्रीमती शशिकला निर्दलीय
- करुणा कान्त सपा
- रजनीश पटेल निर्दलीय
- दिलीप गौत्तम निर्दलीय शि
- मोहन सिंह निर्दलीय
- श्रीमती अवन्तिका मिश्रा निर्दलीय
- सत्यमणी शुक्ला निर्दलीय
- श्रीमती किरन देवी निर्दलीय
- गोविन्द उपाध्याय निर्दलीय
- श्रवण कुमार गुप्ता निर्दलीय
- रणजीत निर्दलीय
- राहुल वर्मा जनता समता पार्टी
- डा. अवधेश कुमार यादव
- रामभजन निर्दलीय
- विनीत श्रीवास्तव निर्दलीय
- श्रीमती विमला कुमारी यादव निर्दलीय
- बाबूराम पांडेय निर्दलीय
- श्रीमती अपराजिता सिन्हा निर्दलीय
- गुलशन कुमार निर्दलीय
- संतोष कुमार त्रिपाठी निर्दलीय
- गणेश प्रसाद दुबे
- मनोज कुमार यादव निर्दलीय
इन प्रत्याशियों ने मंडलायुक्त कोर्ट में पहुंचकर आरो मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी एआरओ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन किया. नामांकन किए गए पर्चों की जांच 13 जनवरी को की जाएगी. 16 जनवरी को नाम वापस लिया जाएगा. मतदान 30 जनवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन 4 बजे तक के बनाए गए मतदान केंद्रों पर 17 जिलों के 2,49,382 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2 फरवरी को मतगणना होगी.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.